हरिद्वार: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे (Education Minister Arvind Pandey) ने योग ग्राम (Yoga Village) पहुंचे. जहां उन्होंने औरंगाबाद से योग ग्राम तक बनी सड़क और यात्री टिन शेड का लोकार्पण किया. इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga Guru Baba Ramdev), विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन, विधायक आदेश चौहान, बीजेपी नेता बलराज पासी सहित कई लोग मौजूद रहे.
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे (cabinet minister arvind pandey) ने कहा कि योग ग्राम विश्व भर में प्रसिद्ध है. यहां बाबा रामदेव लोगों को निरोग और स्वस्थ करते हैं. यहां पर इलाज कराने के लिए विश्व भर से मरीज पहुंचते हैं, जब मेरे संज्ञान में आया कि यहां की सड़क टूटी है तो इसके लिए जिला पंचायत को सड़क बनाने के आदेश दिए. आज यह सड़क बन गई है, जिसका लोकार्पण किया गया है.
देवस्थान बोर्ड (Devasthan Board) पर सीएम और सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) के बयानों में विरोधाभास पर अरविंद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो कहा है, जो विचार किया है. उस पर सकारात्मक रूप से जरूर विचार किया जाएगा, लेकिन इस समय कोविड-19 से प्रदेश जूझ रहा है तो हमें उसकी बात करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार नगर निगम के पार्षदों ने मेयर पर लगाया घोटाले का आरोप, मांगा इस्तीफा
योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग ग्राम में इलाज के लिए करीब 50 से ज्यादा देशों के लोग पहुंचते हैं. यहां का रास्ता टूटा फूटा होने की वजह से लोगों को कष्ट का सामना करना पड़ता था. उन्होंने अरविंद पांडे से यहां पर सड़क बनाने के लिए कहा था. कोरोना काल में उन्होंने स्वास्थ्य और समृद्धि का समन्वय स्थापित करके यह सड़क बनवाई है. जिससे मुझे बहुत प्रसन्नता है.
उन्होंने अरविंद पांडे का धन्यवाद देते हुए कहा कि 11 साल से मैंने भारत सरकार के कई कैबिनेट मंत्री और यहां के सीएम से यहां पर सड़क बनाने का अनुरोध किया था, लेकिन इस कार्य का श्रेय अरविंद पांडे को गया है, जिसके लिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं.