ETV Bharat / state

Workshop in Haridwar: हरिद्वार में C20 इंडिया में हुई जी20 को लेकर चर्चा

हरिद्वार के एक निजी होटल में सी 20 इंडिया 2023 सस्टेनेबल डेवलपमेंट ग्रुप कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान भारत को जी 20 की अध्यक्षता मिलने पर खुशी जताई गई. सी 20 के नेशनल कोऑर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी ने कहा कि 6 और 7 मई 2023 को दो दिवसीय कार्यशाला का हरिद्वार में आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
Workshop in Haridwar
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Feb 2, 2023, 5:26 PM IST

हरिद्वार में C20 इंडिया कार्यशाला

हरिद्वार: 'सी 20 इंडिया 2023 सस्टेनेबल डेवलपमेंट ग्रुप 16+ कार्यशाला' का आयोजन हरिद्वार के होटल पार्क ग्रैंड हरिद्वार में किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन सी-20 के नेशनल कोऑर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी ने किया. उन्होंने बताया कि सिविल 20 (C20) इंगेजमेंट ग्रुप को 2013 में एक आधिकारिक G20 इंगेजमेंट ग्रुप के रूप में लॉन्च किया गया था. यह पहला अवसर है कि सी 20 का आयोजन विश्व के तीन दक्षिणी विकासशील देशों में किया जाना निश्चित हुआ है, जिसमें भारत भी शामिल है.

उन्होंने कहा इस वर्ष भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. भारत जी 20 के मंच से विश्व के पिरामिड के निचले हिस्से के मुद्दों को उठाने का प्रयास करेगा. भारत सरकार द्वारा जी 20 का एजेंडा 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के रूप में निर्धारित किया गया है. सी-20 के नेशनल कोऑर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 6-7 मई 2023 को हरिद्वार में दो दिवसीय कार्यशाला होना निश्चित है. जिसमें उपस्थित सभी स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता जरूरी है. जिसके तहत संस्थाओं से उनके विचार प्रस्तुत करने को कहा गया. इसी के साथ कार्यशाला में होने वाले प्रोग्राम की भी समय सारणी और संरचना को लेकर चर्चा की गयी.
ये भी पढ़ें: Purchase Preference Policy: उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने का नया प्लान, खरीद वरीयता नीति होगी तैयार

जी20 के तहत सी20 आठ सौ (800) से अधिक नागरिक समाजों, प्रतिनिधियों और विभिन्न देशों के नेटवर्क को शामिल करता है. जिसमें उन देशों के संगठन शामिल हैं, जो जी 20 के सदस्य नहीं हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि जी 20 नेताओं में समाज के सभी स्तरों के लोगों को सुना जाए. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2015 में अपने मुख्य एजेंडे में सतत विकास के लक्ष्यों को अपनाया था, जिन्हें 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

सतत विकास के मुख्य उद्देश्यों में गरीबी के सभी प्रारूपों को समाप्त करना, जीरो हंगर, स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण, जल, स्वच्छता, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक विकास, असमानता, शांति न्याय और मजबूत संस्थान आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर पूर्णत: लक्ष्य प्राप्त करना है. सतत विकास लक्ष्य शांति और समृद्धि की दुनिया की दिशा में काम करते हैं. गरीबी और भुखमरी जैसे प्रमुख मुद्दों को मिटाते हुए ग्रह की रक्षा, जलवायु संकट आदि लक्ष्यों को तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब वे शासन के प्रत्येक क्षेत्र के भीतर सन्निहित हों.

हरिद्वार में C20 इंडिया कार्यशाला

हरिद्वार: 'सी 20 इंडिया 2023 सस्टेनेबल डेवलपमेंट ग्रुप 16+ कार्यशाला' का आयोजन हरिद्वार के होटल पार्क ग्रैंड हरिद्वार में किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन सी-20 के नेशनल कोऑर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी ने किया. उन्होंने बताया कि सिविल 20 (C20) इंगेजमेंट ग्रुप को 2013 में एक आधिकारिक G20 इंगेजमेंट ग्रुप के रूप में लॉन्च किया गया था. यह पहला अवसर है कि सी 20 का आयोजन विश्व के तीन दक्षिणी विकासशील देशों में किया जाना निश्चित हुआ है, जिसमें भारत भी शामिल है.

उन्होंने कहा इस वर्ष भारत जी 20 की अध्यक्षता कर रहा है. भारत जी 20 के मंच से विश्व के पिरामिड के निचले हिस्से के मुद्दों को उठाने का प्रयास करेगा. भारत सरकार द्वारा जी 20 का एजेंडा 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के रूप में निर्धारित किया गया है. सी-20 के नेशनल कोऑर्डिनेटर संजय चतुर्वेदी ने बताया कि आगामी 6-7 मई 2023 को हरिद्वार में दो दिवसीय कार्यशाला होना निश्चित है. जिसमें उपस्थित सभी स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता जरूरी है. जिसके तहत संस्थाओं से उनके विचार प्रस्तुत करने को कहा गया. इसी के साथ कार्यशाला में होने वाले प्रोग्राम की भी समय सारणी और संरचना को लेकर चर्चा की गयी.
ये भी पढ़ें: Purchase Preference Policy: उत्तराखंड में रोजगार बढ़ाने का नया प्लान, खरीद वरीयता नीति होगी तैयार

जी20 के तहत सी20 आठ सौ (800) से अधिक नागरिक समाजों, प्रतिनिधियों और विभिन्न देशों के नेटवर्क को शामिल करता है. जिसमें उन देशों के संगठन शामिल हैं, जो जी 20 के सदस्य नहीं हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि जी 20 नेताओं में समाज के सभी स्तरों के लोगों को सुना जाए. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 2015 में अपने मुख्य एजेंडे में सतत विकास के लक्ष्यों को अपनाया था, जिन्हें 2030 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

सतत विकास के मुख्य उद्देश्यों में गरीबी के सभी प्रारूपों को समाप्त करना, जीरो हंगर, स्वास्थ्य, शिक्षा, लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण, जल, स्वच्छता, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक विकास, असमानता, शांति न्याय और मजबूत संस्थान आदि जैसे विभिन्न मुद्दों पर पूर्णत: लक्ष्य प्राप्त करना है. सतत विकास लक्ष्य शांति और समृद्धि की दुनिया की दिशा में काम करते हैं. गरीबी और भुखमरी जैसे प्रमुख मुद्दों को मिटाते हुए ग्रह की रक्षा, जलवायु संकट आदि लक्ष्यों को तभी प्राप्त किया जा सकता है, जब वे शासन के प्रत्येक क्षेत्र के भीतर सन्निहित हों.

Last Updated : Feb 2, 2023, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.