ETV Bharat / state

हरिद्वारः सर्वे करने पहुंची टीम के सामने व्यापारियों में जमकर चले लात-घूसे - Two groups dispute

कनखल थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार में नगर निगम की टीम सर्वे करने पहुंची. इस दौरान व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए.

Haridwar
नगर निगम के सर्वे के दौरान आपस में भिड़े व्यापारी, जमकर चले लात घूंसे
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 6:33 PM IST

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्थानीय व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई. हरिद्वार नगर निगम की टीम क्षेत्र में अवैध कब्जे को लेकर सर्वे करने पहुंची थी. इस दौरान टीम के पहुंचते ही व्यापारियों के दो गुटों में आपस में कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ा की जमकर लात घूसे चलने लगे.

मामला बढ़ता देख टीम के अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डाली गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सर्वे करने पहुंची टीम के सामने व्यापारियों में जमकर चले लात-घूसे

दरअसल, मामला कनखल थाना क्षेत्र के रानी की हवेली का है. नगर निगम की टीम जब कनखल चौक बाजार में रानी की हवेली पहुंची तो वहां पर नगर निगम के अधिकारियों के सामने दुकानदारों की पहले कहासुनी हुई और उसके बाद जमकर व्यापारियों में लात घूसे चले.

ये भी पढ़ें: निर्मल अखाड़े की लाडली 'पवनकली' को वैदिक मंत्रोच्चारों और बैंड बाजों के साथ दी गई भू-समाधि, 70 साल से था गहरा नाता

मामले में सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कनखल थाना क्षेत्र में नगर निगम टीम द्वारा तय कार्यों को लेकर सर्वे किया जा रहा था, इसी दौरान रानी की हवेली के पास व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने मामला शांत कराया. उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्थानीय व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई. हरिद्वार नगर निगम की टीम क्षेत्र में अवैध कब्जे को लेकर सर्वे करने पहुंची थी. इस दौरान टीम के पहुंचते ही व्यापारियों के दो गुटों में आपस में कहासुनी हुई और मामला इतना बढ़ा की जमकर लात घूसे चलने लगे.

मामला बढ़ता देख टीम के अधिकारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और व्यापारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डाली गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सर्वे करने पहुंची टीम के सामने व्यापारियों में जमकर चले लात-घूसे

दरअसल, मामला कनखल थाना क्षेत्र के रानी की हवेली का है. नगर निगम की टीम जब कनखल चौक बाजार में रानी की हवेली पहुंची तो वहां पर नगर निगम के अधिकारियों के सामने दुकानदारों की पहले कहासुनी हुई और उसके बाद जमकर व्यापारियों में लात घूसे चले.

ये भी पढ़ें: निर्मल अखाड़े की लाडली 'पवनकली' को वैदिक मंत्रोच्चारों और बैंड बाजों के साथ दी गई भू-समाधि, 70 साल से था गहरा नाता

मामले में सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कनखल थाना क्षेत्र में नगर निगम टीम द्वारा तय कार्यों को लेकर सर्वे किया जा रहा था, इसी दौरान रानी की हवेली के पास व्यापारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ने मामला शांत कराया. उन्होंने बताया कि मामले में शिकायत मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 4, 2020, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.