रुड़कीः मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक बस ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. वहीं, पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी शुगर मिल के सामने हरिद्वार हाइवे पर एक बाइक पर रोहित निवासी मुजफ्फरनगर, सतपाल निवासी मुरादाबाद, सोनू निवासी भोपा मोरना सवार होकर गायत्री स्टील प्लांट में ड्यूटी पर जा रहे थे. जैसे ही ये लोग उत्तम शुगर मिल के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रही एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार नीचे गिर गए. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी में राजस्थानी तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरने से बची, VIDEO देखकर रौंगटे खड़े हो जाएंगे
वहीं, हादसा होते ही बस चालक फरार हो गया. हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से रोहित और सतपाल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि तीनों लोग गायत्री स्टील प्लांट में काम करते हैं. तीनों गोदावरी होटल के पास किराए पर मकान लेकर एक साथ रहते थे. मामले में मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. बताया जा रहा है कि बाइक सवार भी ट्रिपलिंग कर रहे थे.