लक्सर: नगर के भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि के भाई जो किसी कार्य से रुड़की गए थे वापस नहीं लौटे. देर रात तक इंतजार करने के बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की तहरीर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड स्थित चौधरी राम सिंह के पुत्र तथा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के प्रतिनिधि जितेंद्र चौधरी के भाई सुभाष चौधरी किसी कार्य से रुड़की गए थे. सुभाष जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने सम्भावित स्थानों पर तलाश के बाद लक्सर कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी.
यह भी पढ़ें- टीचर के जेवर ठगने वाला ईरानी गैंग का ठग मुंबई से अरेस्ट, आज दून लाएगी पुलिस
कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सुभाष चौधरी रुड़की में सीसी फुटेज में जहां-जहां देखे गए हैं, वहां पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है. उम्मीद है कि शीघ्र ही पुलिस उनको खोज निकालेगी.