लक्सर: दहेज की मांग पूरी ना होने पर विवाहिता को मारपीट के बाद तीन तलाक (Laksar triple talaq) देकर घर से निकाल दिया गया. विवाहिता ने जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने विवाहिता के पति समेत आरोपित ससुराल पक्ष के लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौर हो कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव (Laksar Mohammadpur Kunhari Village) निवासी महिला ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 17 अगस्त 2020 को उसका निकाह बहाराबाद थाना क्षेत्र के दादूपुर सलेमपुर गांव निवासी इकबाल के साथ हुआ था. स्वजनों ने शादी में अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था. लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे और शादी के बाद ही उसे दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व एक लाख की नकद की मांग को लेकर प्रताड़ित करते चले आ रहे थे. लोक लाज के डर से वह सब कुछ सहती रही.
पढ़ें-शौहर ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, कत्ल कर लाश गंगा में बहाने की दी धमकी
आरोप है कि उसके जेठ ने धमकी देकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने शिकायत अपने पति से की तो उसने उल्टा उस पर ही आरोप मढ़ दिया. इसी बीच उसने पुत्र को जन्म दिया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने उसका उत्पीड़न बंद नहीं किया. इसी बीच उसके पति ने उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. किसी तरह वह अपने घर पहुंची तथा स्वजनों को मामले की जानकारी दी. आरोप है कि 30 मार्च को उसका पति व ससुराल पक्ष के लोग उसके मायके पहुंचे तथा उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया.
मामले की शिकायत पुलिस से करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिस पर उसे न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. न्यायालय ने महिला के पति इकबाल, जेठ दिलशाद तथा अफजाल, ननंद सितारा व दिलशाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के आदेश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए. न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.