रुड़की: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने हजरत साबिर साहब की दरगाह पिरान कलियर में चादर और अकीदत के फूल चढाएं. इस दौरान उनके साथी भी मौजूद थे. ए आर रहमान ने देश की तरक्की और शांति की दुआ मांगी.
बता दें कि ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ने रुड़की के पिरान कलियर में हजरत साबिर साहब की दरगाह पर अपने साथियों के साथ पहुंचे. जहां हजरत साबिर साहब की दरगाह के सज्जादा नशीन ने ए आर रहमान और उनके साथियों को हजरत साबिर साहब की दरगाह की जियारत कराई.
पढ़ें-भगत दा ने भाजपा से दिया इस्तीफा, अजय भट्ट ने मिलकर दी बधाई
ए आर रहमान ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश की तरक्की और खुशहाली की दुआ मांगी. गौर हो कि ए आर रहमान बीते देर शाम पिरान कलियर पहुंचे थे. वहीं इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी.