ETV Bharat / state

गंगा में बहे 2 युवकों में से एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 8:16 PM IST

तीन दिन पहले गंगा में बहे दो युवकों में से एक का शव आज बरामद कर लिया गया है. युवक की पहचान ललित पुत्र महिपाल के रूप में हुई है. ललित सोपरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

body-of-lalit-of-sopri-village-recovered-from-the-ganges
तीन दिन पहले गंगा में बहे 2 में से एक युवक का शव बरामद

लक्सर: गंगा में बहे दो युवकों में से तीसरे दिन एक का शव बरामद कर लिया गया है. शव बालावाली गांव के पास से बह रही गंगा नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान ललित पुत्र महिपाल के रूप में हुई है, सोपरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है.

बता दें कि बीती 24 जुलाई को सोपरी गांव निवासी तीन दोस्त गंगा में नहाने गए थे. नहाते समय तीनों दोस्त गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गए. अक्षय नाम का युवक जैसे तैसे अपनी जान बचाकर गंगा से बाहर आया लेकिन अंकित और ललित गंगा में लापता हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों की काफी तलाश किया, लेकिन दोनो का कुछ पता नहीं चला.

पढे़ं- भाभी के प्यार में देवर ने किया बड़े भाई का कत्ल, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन में जुटी थी. बुधवार शाम को एसडीआरएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली. बालावाली के पास गंगा किनारे झाड़ियों से ललित नाम के युवक का शव बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. रायसी चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी ने बताया लापता दूसरे युवक की तलाश में जारी है.

लक्सर: गंगा में बहे दो युवकों में से तीसरे दिन एक का शव बरामद कर लिया गया है. शव बालावाली गांव के पास से बह रही गंगा नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद किया गया है. मृतक युवक की पहचान ललित पुत्र महिपाल के रूप में हुई है, सोपरी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में दूसरे युवक की तलाश अब भी जारी है.

बता दें कि बीती 24 जुलाई को सोपरी गांव निवासी तीन दोस्त गंगा में नहाने गए थे. नहाते समय तीनों दोस्त गंगा की तेज धारा की चपेट में आ गए. अक्षय नाम का युवक जैसे तैसे अपनी जान बचाकर गंगा से बाहर आया लेकिन अंकित और ललित गंगा में लापता हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों युवकों की काफी तलाश किया, लेकिन दोनो का कुछ पता नहीं चला.

पढे़ं- भाभी के प्यार में देवर ने किया बड़े भाई का कत्ल, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन में जुटी थी. बुधवार शाम को एसडीआरएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली. बालावाली के पास गंगा किनारे झाड़ियों से ललित नाम के युवक का शव बरामद कर लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. रायसी चौकी इंचार्ज विनय मोहन द्विवेदी ने बताया लापता दूसरे युवक की तलाश में जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.