रुड़कीः हरिद्वार के गंगनगर से पुलिस ने 2 शव बरामद किए हैं. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है. घटना के मुताबिक पिछले दिनों रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सहारनपुर निवासी तीन युवक सेल्फी लेते समय गंगनहर में गिर गए थे. हादसे के दौरान एक शख्स को मॉर्निंग वॉक पर निकले कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह द्वारा बचा लिया गया था. जबकि दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे. जिनकी तलाश की जा रही थी.
गौरतलब है कि बीती 8 फरवरी की सुबह सोलानी पार्क स्थित गंगनहर किनारे कुछ युवक सेल्फी खींच रहे थे. तभी एक युवक का पैर फिसल गया और वह गंगनहर में जा गिरा, जिसे बचाने के लिए अन्य दो युवक भी नहर में कूद पड़े. तभी पानी के तेज बहाव में तीनों युवक डूबने लगे. इसी दौरान सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले रुड़की कोतवाली में तैनात कॉन्स्टेबल रघुवीर सिंह ने रोहित आहूजा को बचा लिया, जबकि दो अन्य युवक मोहित आहूजा व मोहित सचदेवा निवासी सहारनपुर पानी के तेज बहाव में बह गए. जिनकी तलाश कोतवाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कर रही थी.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, 2 घायल
वहीं, बुधवार सुबह मोहित सचदेवा का शव आसफनगर झाल और मोहित आहूजा का शव लिब्बरहेड़ी के पास नहर से बरामद हुआ. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है.