हरिद्वार: मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से निराश्रित और जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कंबल वितरित किए गए. निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में कंबल वितरण के दौरान गौरी फाउंडेशन की ओर से मां मनसा देवी मंदिर के कर्मचारियों को जैकेट प्रदान किए गए. इस मौके पर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी के साथ जरूरतमंदों को कंबल और मंदिर के कर्मचारियों को जैकेट वितरित किए.
ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रति वर्ष जरूरतमंदों को कंबल समेत अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की जाती है. निराश्रित और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है. सदैव परमार्थ के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों का कार्य ही जरूरतमंदों की सेवा करना है. उन्होंने कहा संतों ने हमेशा समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है. निराश्रितों की मदद का यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि गौरी फाउंडेशन की ओर से मां मनसा देवी मंदिर के कर्मचारियों को जैकेट वितरण किए गए हैं.
पढ़ें: अपहरण मामला: 25 साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, मुंबई से किया गिरफ्तार
अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में संतों ने हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. भारी सर्दी के मौसम में गरीब जरूरतमंदों को कंबल वितरण व दूसरी सहायता प्रदान कर मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज सराहनीय कार्य कर रहे हैं. सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए. गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में आई आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को हुई परेशानियों को देखकर निराश्रित की मदद के लिए संस्था की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस वर्ष 6 हजार जैकेट वितरण का लक्ष्य रखा गया है.