हरिद्वार: बीजेपी युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी कलियर विधानसभा स्थित एक निजी कॉलेज में पहुंची. जहां उन्होंने कहा इस बार उत्तराखंड में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार का ट्रेंड दोहराया नहीं जाएगा. प्रदेश में दोबारा भाजपा की ही सरकार बनेगी.
नेहा जोशी ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा की किसी भी चुनाव में अहम भूमिका होती है. उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव की अभी से उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. अगले छह महीनों तक लगातार बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता केंद्र और उत्तराखंड सरकार की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: महिला आयोग का CS को पत्र, कार्यालयों में गठित 'यौन उत्पीड़न निवारण समिति' की मांगी जानकारी
नेहा जोशी ने दावा किया कि इस बार प्रदेश में फिर से भाजपा की ही सरकार बनेगी. इस बार उत्तराखंड में एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस के राज करने वाले ट्रेंड को बदलने जा रहे हैं. इस बार बीजेपी दोबारा सत्ता में आएगी. वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री बदलने पर कहा कि चुनाव के समय भाजपा ने किसी का चेहरा मुख्यमंत्री पद के घोषित नहीं किया था.
उन्होंने कहा हमारी पार्टी जनता की सेवा को सबसे ज्यादा महत्व देती है. इस पूरे कोरोना काल में हमारी पार्टी का हर एक सदस्य लोगों के साथ खड़ा रहा, जिसका इनाम जनता हमें विधानसभा चुनाव में जरूर देगी.