हरिद्वारः पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की ओर लगाए गए आपातकाल को लेकर बीजेपी देशभर में धरना-प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हरिद्वार में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे काला दिवस के रूप में मनाया और काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया. साथ ही कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
बीजेपी के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर कई अत्याचार किए. ऐसे में वो कांग्रेस के इस अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले शहीद हुए नेताओं को नमन करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे देश में कांग्रेस ने लोकतंत्र का गला घोटा था और प्रेस के अधिकार सीज कर दिए थे. उस समय एक जन आंदोलन का नेतृत्व कर रहे जयप्रकाश नारायण को भी गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ेंः महंगाई को लेकर सड़क पर उतरी कांग्रेस, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
उन्होंने कहा कि आपातकाल का विरोध कर रहे तत्कालीन जनसंघ के नेता अटलबिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और भैरव सिंह शेखावत जैसे नेताओं को भी नजर बंद कर दिया गया था. कोई भी व्यक्ति अपनी किसी समस्या को लेकर न्यायालय में नहीं जा सकता था. आज के युवाओं को कांग्रेसी और उनके नेताओं के चरित्र व उनकी सत्यता का पता लगना चाहिए.
वहीं, दर्जाधारी राज्य मंत्री सुशील चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की नीति हमेशा से ही देश को गुमराह करने वाली रही है. कांग्रेस भी वही भाषा बोलती है, जो चीन और पाकिस्तान बोलते हैं. ऐसे में काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं.