हरिद्वारः शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के हरिद्वार पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में पांच नए निकायों की घोषणा करने को लेकर मदन कौशिक का आभार जताया. नए निकायों में भगवानपुर नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने की योजना भी शामिल है. इसके अलावा इमलीखेड़ा, ढंढेरा, रामपुर और पाडली इलाकों को भी नगर पंचायत बनाया जा रहा है.
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि तेजी से बढ़ रहे शहरीकरण की दशा में सरकार का यह बड़ा कदम है और इससे इन पिछड़े इलाकों में विकास की बयार बहेगी. जो सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है, उसे साकार करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में उम्मीद जिले में विकास की गति और तेज हो होगी.
ये भी पढ़ेंः नीती घाटी के जंगलों में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे बेजुबान
वहीं, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने इस दौरान बीजेपी युवा मोर्चा के नए पदाधिकारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि इन सब युवाओं से बीजेपी की ताकत और बढ़ेगी. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी दोबारा से उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.