लक्सर: गुरुवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट लक्सर के सुल्तानपुर गांव में आयोजित ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां उन्होंने कांग्रेस को बड़ी नसीहत दी है. महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस तिरंगे को लेकर सोच समझ कर बयान दें.
इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व को जनता ने नकार दिया है. उन्होंने कहा तिरंगे पर कांग्रेस के नेता सोच समझकर बयान दें. महेंद्र भट्ट ने आरोप लगाया कि भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान को कांग्रेस पार्टी ने दूसरे रूप में प्रचारित किया है. इस पार्टी के नेताओं ने तो झंडा लहराने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को जेल में डालने का काम किया है, इसलिए यह लोग तिरंगे पर भी राजनीति करते हैं.
पढे़ं- 38 साल बाद पंचतत्व में विलीन सियाचिन के हीरो चंद्रशेखर हरबोला, बेटियों ने दी मुखाग्नि
इसके साथ ही महेंद्र भट्ट ने आगामी पंचायत चुनाव में हरिद्वार की अधिकतर सीटें जीतने का दावा भी किया. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव में हुई हार की भरपाई इस पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर की जाएगी. बता दें कि सुल्तानपुर गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसकी तैयारी में भाजपा अभी से जुट गई है.