रुड़की: लोकसभा चुनाव में जनता को लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दल जी-जान से जुटे हुए हैं. हर कोई वादों के सिसायी तीर छोड़ने में लगा हुआ है. कांग्रेस राहुल के बल पर सत्ता में वापसी करने के सपने देख रही है तो बीजेपी नमो-नमो के सहारे दोबार सत्ता पर काबिज होना चाहती है. यही कारण है कि बीजेपी इन दिनों पीएम मोदी का गुणगान करने में लगी हुई है.
पढ़ें-चुनाव आते ही नेताओं का पाला बदलना हुआ तेज, बीजेपी से बगावत करने वाले नेताओं ने शुरू की घर वापसी
शनिवार को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के समर्थन में प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वो हरिद्वार में स्थानीय और बाहरी की बातें कर रही है.
पढ़ें-आंकड़ों की जुबानी, देवभूमि में खास है 'आधी आबादी'
बीजेपी राष्ट्र निर्माण को लेकर आगे बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस परिवारवाद में उलझी हुई है. बीजेपी इस बार भी उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटें जीतेगी. कांग्रेस 1971 से लेकर अबतक गरीबों को हटाओ के नारे पर चुनाव लड़ रही है.