ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव: गहन मंथन के बाद भाजपा के 44 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी - प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई हैं. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने काफी मंथन के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 7:01 AM IST

हरिद्वार: पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. साथ ही भाजपा प्रत्याशियों की प्रत्याशियों को लेकर कवायद पूरी हो गई है. भाजपा ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state incharge Dushyant Gautam) की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (State BJP President Mahendra Bhatt) और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने काफी मंथन के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की. हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा अब तक अपना परचम नहीं लहरा पाई है, जो इस चुनाव में किसी चुनौती से कम नहीं है.

गौर हो कि बीती देर रात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने काफी मंथन के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की. हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा अपना परचम नहीं लहरा पाई है, जो इस चुनाव में किसी चुनौती से कम नहीं है.
पढ़ें-त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में लागू हो सकता है दो बच्चों वाला नियम, शैक्षिक योग्यता अनिवार्य करने पर भी विचार

हरिद्वार में पंचायत चुनावः बता दें कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है. बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था. अब पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है.

6 सितंबर से नामांकन शुरू हो चुके हैं. 8 सितंबर तक नामांकन (Nomination for Election In Haridwar) होंगे. जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा. मतदान 26 सितंबर (Haridwar Panchayat Election Voting) और मतगणना 29 सितंबर को होगी.

जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों के नाम

गढ़ अमित कुमार सैनी

हजाराग्रंट सर्वजी कौर

औरंगाबाद बिमलेश चौहान

सलेमपुर महदूद- 1 मंजू देवी

सलेमपुर महदूद - 2 मनाक्षी चौहान

भगतनपुर आबिदपुर-1 अरविन्द कुमार

बोडाहेडी प्रताप सिंह

आदर्श टिहरी नगर कुसुम देवी

बाणगंगा परविन्द्र कौर

पदार्था उर्फ धनपुरा-2 दिलीप कुमार

बहादरपुर जटट सोहनवीर पाल

जमालपुर कला अमित चौहान

गैण्डीखाता बृजमोहन पोखरियाल

मजाहिदपुर सतीवाला निक्की देवी

अलावलपुर मनोज

सिकरौढा मंजू सैनी

चौली शहाबुद्दीनपुर राजेश सैनी

सिरचंदी सीमा परवीन

मानकपुर आदमपुर राजेंद्र सिंह उर्फ किरन सिंह

बालेकी युसुफपुर कुमारी मनीषा

दरियापुर दयालपुर पिंकी देवी

बढ़ेडी राजपुतान प्रिया सैनी

किशनपुर जमालपुर संजय कुमारी

सफरपुर रिक्त

नगला कुबड़ा मीना

मेहवर्ड खुर्द बृजेश सैनी

भगेड़ी महावतपुर महक

भारपुर निर्भय सैनी

जौरासी जबर्दस्तपुर बंदना राणा

भगवानपुर चंदनपुर संजीता

टांडा भनेड़ा प्रदीप कुमार सैनी

कोटवाल आलमपुर जितेंद्र कुमार

टिकोला कला अविनाश शर्मा

कल्याणपुर संजीव चौधरी

लिब्बरहैड़ी अमीलाल वाल्मीकि

मुंडलाना आशु

भिक्कमपुर जीतपुर ऋषिपाल कश्यप

निरंजनपुर विजय गुप्ता

एथल बुजुर्ग संजना

खंडजा कुतुबपुर आशु देवी

ढाढीके ढाणा अंशुल चौधरी

हबीबपुर कुरड़ी मंजू देवी

प्रहलाद पुर मनोज कुमार

चंद्रपुरी बांगर सरिता सैनी

हरिद्वार: पंचायत चुनाव (Haridwar Panchayat Election) का बिगुल बज चुका है. साथ ही भाजपा प्रत्याशियों की प्रत्याशियों को लेकर कवायद पूरी हो गई है. भाजपा ने हरिद्वार जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state incharge Dushyant Gautam) की मौजूदगी में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (State BJP President Mahendra Bhatt) और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने काफी मंथन के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की. हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा अब तक अपना परचम नहीं लहरा पाई है, जो इस चुनाव में किसी चुनौती से कम नहीं है.

गौर हो कि बीती देर रात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार ने काफी मंथन के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी की. हरिद्वार के जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी की. जिसके साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. हरिद्वार पंचायत चुनाव में भाजपा अपना परचम नहीं लहरा पाई है, जो इस चुनाव में किसी चुनौती से कम नहीं है.
पढ़ें-त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में लागू हो सकता है दो बच्चों वाला नियम, शैक्षिक योग्यता अनिवार्य करने पर भी विचार

हरिद्वार में पंचायत चुनावः बता दें कि उत्तराखंड में हरिद्वार जिला ऐसा है, जहां पंचायत चुनाव राज्य के बाकी 12 जिलों के साथ नहीं होते हैं. राज्य गठन के बाद से ही यह परिपाटी जारी है. बीते साल मार्च से जून के बीच पंचायतों का कार्यकाल खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था. अब पंचायत चुनाव को लेकर तिथि का ऐलान हो गया है.

6 सितंबर से नामांकन शुरू हो चुके हैं. 8 सितंबर तक नामांकन (Nomination for Election In Haridwar) होंगे. जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, 12 सितंबर को नामांकन वापस लेने की तिथि होगी और 13 सितंबर को प्रतीकों का आवंटन होगा. मतदान 26 सितंबर (Haridwar Panchayat Election Voting) और मतगणना 29 सितंबर को होगी.

जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों के नाम

गढ़ अमित कुमार सैनी

हजाराग्रंट सर्वजी कौर

औरंगाबाद बिमलेश चौहान

सलेमपुर महदूद- 1 मंजू देवी

सलेमपुर महदूद - 2 मनाक्षी चौहान

भगतनपुर आबिदपुर-1 अरविन्द कुमार

बोडाहेडी प्रताप सिंह

आदर्श टिहरी नगर कुसुम देवी

बाणगंगा परविन्द्र कौर

पदार्था उर्फ धनपुरा-2 दिलीप कुमार

बहादरपुर जटट सोहनवीर पाल

जमालपुर कला अमित चौहान

गैण्डीखाता बृजमोहन पोखरियाल

मजाहिदपुर सतीवाला निक्की देवी

अलावलपुर मनोज

सिकरौढा मंजू सैनी

चौली शहाबुद्दीनपुर राजेश सैनी

सिरचंदी सीमा परवीन

मानकपुर आदमपुर राजेंद्र सिंह उर्फ किरन सिंह

बालेकी युसुफपुर कुमारी मनीषा

दरियापुर दयालपुर पिंकी देवी

बढ़ेडी राजपुतान प्रिया सैनी

किशनपुर जमालपुर संजय कुमारी

सफरपुर रिक्त

नगला कुबड़ा मीना

मेहवर्ड खुर्द बृजेश सैनी

भगेड़ी महावतपुर महक

भारपुर निर्भय सैनी

जौरासी जबर्दस्तपुर बंदना राणा

भगवानपुर चंदनपुर संजीता

टांडा भनेड़ा प्रदीप कुमार सैनी

कोटवाल आलमपुर जितेंद्र कुमार

टिकोला कला अविनाश शर्मा

कल्याणपुर संजीव चौधरी

लिब्बरहैड़ी अमीलाल वाल्मीकि

मुंडलाना आशु

भिक्कमपुर जीतपुर ऋषिपाल कश्यप

निरंजनपुर विजय गुप्ता

एथल बुजुर्ग संजना

खंडजा कुतुबपुर आशु देवी

ढाढीके ढाणा अंशुल चौधरी

हबीबपुर कुरड़ी मंजू देवी

प्रहलाद पुर मनोज कुमार

चंद्रपुरी बांगर सरिता सैनी

Last Updated : Sep 7, 2022, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.