ETV Bharat / state

BJP ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती

पूरे देश में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती सेलिब्रेट की जा रही है. इस मौके पर हरिद्वार में भी ज्वालापुर बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं, खटीमा में भी बीजेपी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती सेलिब्रेट की.

Haridwar Latest News
Haridwar Latest News
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Sep 25, 2020, 6:09 PM IST

हरिद्वार/खटीमा: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती बड़े धूमधाम से मना रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तो वहीं, हरिद्वार में बीजेपी के जिला कार्यालय में भी सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन काफी कठिन परिस्थितियों में गुजरा.

समाज और राष्ट्र को समर्पित था पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन

वहीं, ज्वालापुर विधानसभा से विधायक सुरेश राठौर ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद किया और पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर सुरेश राठौर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजनेता मात्र नहीं थे वह उच्च कोटि के चिंतक विचारक और लेखक भी थे. उन्होंने अपना जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित कर दिया था.

पढ़ें- मदन कौशिक का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- कोविड ट्रीटमेंट अव्वल है उत्तराखंड

खटीमा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्रित होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके विचारों की आज भी प्रासंगिकता होने की बात कही.

इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दिगंबर कन्याल ने कहा कि गत वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के अपने अडिग लक्ष्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को साकार कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे युगदृष्टा थे, जिनके विचारों और सिद्धांतों ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा दी. उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए थी और भारत को उसके गौरव पर पुनर्स्थापित करने के लिए थी.

Haridwar Hindi News
गजराज बिष्ट ने ग्रामीणों को भेंट की फॉगिंग मशीन.

ग्रामीणों को भेंट की गई फॉगिंग मशीन

कालाढूंगी के बैलपड़ाव में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. मंडी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बैलपड़ाव न्याय पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें न्याय पंचायत बैलपड़ाव क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया. इस मौके दौरान उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने ग्रामीणों को फॉगिंग मशीन भेंट की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे भी बीमारियों और गंदगी से निजात मिल सके.

हरिद्वार/खटीमा: प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती बड़े धूमधाम से मना रही है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंडित दीनदयाल पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. तो वहीं, हरिद्वार में बीजेपी के जिला कार्यालय में भी सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पंडित दीनदयाल के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जीवन काफी कठिन परिस्थितियों में गुजरा.

समाज और राष्ट्र को समर्पित था पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन

वहीं, ज्वालापुर विधानसभा से विधायक सुरेश राठौर ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद किया और पुष्प अर्पित किए. इस मौके पर सुरेश राठौर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजनेता मात्र नहीं थे वह उच्च कोटि के चिंतक विचारक और लेखक भी थे. उन्होंने अपना जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित कर दिया था.

पढ़ें- मदन कौशिक का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- कोविड ट्रीटमेंट अव्वल है उत्तराखंड

खटीमा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 104वीं जयंती मनाई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्रित होकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उनके विचारों की आज भी प्रासंगिकता होने की बात कही.

इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दिगंबर कन्याल ने कहा कि गत वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने गरीबों के कल्याण के अपने अडिग लक्ष्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन और अंत्योदय की विचारधारा को साकार कर के दिखाया है. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे युगदृष्टा थे, जिनके विचारों और सिद्धांतों ने देश को एक वैकल्पिक विचारधारा दी. उनकी विचारधारा सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र निर्माण के लिए थी और भारत को उसके गौरव पर पुनर्स्थापित करने के लिए थी.

Haridwar Hindi News
गजराज बिष्ट ने ग्रामीणों को भेंट की फॉगिंग मशीन.

ग्रामीणों को भेंट की गई फॉगिंग मशीन

कालाढूंगी के बैलपड़ाव में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई गई. मंडी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने बैलपड़ाव न्याय पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें न्याय पंचायत बैलपड़ाव क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया. इस मौके दौरान उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष गजराज बिष्ट ने ग्रामीणों को फॉगिंग मशीन भेंट की, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों मे भी बीमारियों और गंदगी से निजात मिल सके.

Last Updated : Sep 25, 2020, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.