हरिद्वार: उत्तराखंड एक सैनिक बाहुल्य क्षेत्र है. यहीं कारण है कि सभी राजनीतिक पार्टियां उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सैनिकों के परिवारों और पूर्व सैनिकों को रिझाने में लगी हुई है. उत्तराखंड दौरे के दूसरे दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी रायवाला में पूर्व फौजियों के साथ संवाद किया है. इस दौरान उन्होंने फौजियों को मंच से संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.
इस दौरान जेपी नड्डा ने सैनिकों और पूर्व सैनिकों को रिझाने की पूरी कोशिश की. जेपी नड्डा ने कहा कि वीरों की भूमि उत्तराखंड में हर घर से फौज में प्रतिनिधित्व करने वाले लोग हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना का आधुनिकीकरण कर देश की सुरक्षा को मजबूती दी है.
पढ़ें- BJP नेताओं की राजनीतिक समझ पर हरदा ने उठाए सवाल, 'केंद्रीय नेताओं से सीख रहे राजनीति की ABCD'
जेपी नड्डा ने कांग्रेस सरकार से मोदी सरकार की तुलना करते हुए कहा कि 2011-12 में भारत का डिफेंस बजट 1,43,000 करोड़ रुपये था, लेकिन अब 2020-21 में भारत का डिफेंस बजट 4,78,000 करोड़ रुपये है. मोदी सरकार ने1,35,000 करोड़ रुपये से सिर्फ नए असलहे खरीदने की व्यवस्था की गई है.
जेपी नड्डा ने पीएम मोदी की तारीफ में कहा कि पहले बहुत से लोग कहते थे कि डिफेंस की चिंता करनी चाहिए, लेकिन डिफेंस के बजट के बारे में किसी ने सोचा था क्या? उन्होंने आंकड़ों के जरिए समझाया की मोदी सरकार के किस तरह से डिफेंस को महत्व दिया.
पढ़ें- हरिद्वार से साधु-संतों का आशीर्वाद लेकर गए जेपी नड्डा, 60 सीटें पाने का लक्ष्य
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि भी है और वीरभूमि भी. हर घर से फौज में भागीदारी करने वाले लोग इसी भूमि पर मिलते हैं. उत्तराखंड ने जो गौरव प्रदान किया है वो हमेशा हमें याद रखना चाहिए. बड़ी संख्या में जिन्होंने देश के लिए सर्वस्व न्योछावर किया, अपनी जान गंवाई, देश उनके सम्मान में हमेशा खड़ा है.
बता दें कि प्रदेश में करीब ढाई लाख पूर्व सैनिक है. पूर्व सैनिकों के परिवार में औसतन पांच सदस्य के हिसाब से भी बात की जाए तो प्रदेश भर में करीब साढ़े बारह लाख वोटर है. जिन्हें सभी पार्टियां अपने पाले में लाना चाहती है. हर कोई इन वोटरों में अपने पक्ष में लाने के लिए नए-नए दाव चल रहा है.