ETV Bharat / state

हरिद्वार में अंडा बेचने का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, भाजपा नेता ने की जमकर धुनाई - BJP leader Dinesh Kalra beat up youth in Haridwar

हरिद्वार में भले ही मांस बेचना प्रतिबंधित है, लेकिन यहां बेरोक टोक दुकानदार अंडा और मांस बेचते दिख जाते हैं. एक ऐसा ही मामला कनखल थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक युवक ने एक दुकानदार को अंडा बेचने से रोका तो उसने और उसके बेटे ने जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है आरोपी दुकानदार दिनेश कालरा बीजेपी नेता है. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 10:15 PM IST

हरिद्वार: धर्मनगरी के एक बड़े क्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित (meat and liquor banned in Haridwar) है, लेकिन इसके बावजूद यहां धड़ल्ले से मांस मदिरा की बिक्री होती है. ताजा मामला कनखल थाना (Kankhal police station) क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक भाजपा नेता की दुकान पर जब एक युवक ने अंडे बेचने का विरोध किया, भाजपा नेता ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. मामले में कनखल थाना पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी अनुसार अक्षय त्रिपाठी, निवासी मोहल्ला म्याना कनखल थाने के पास स्थित मोगली कन्फेक्शनर पर सामान लेने गया था. अक्षय ने देखा कि दुकान मालिक दिनेश कालरा किसी ग्राहक को अंडे बेच रहा था. इस पर अक्षय ने प्रतिबंधित क्षेत्र की बात कहते हुए अंडे बेचने से मना किया तो दिनेश कालरा और उसका बेटा देवांश कालरा ने गाली गालौच शुरू कर दी. इसके साथ ही जान से मारने की नियत से उस पर पेचकस व लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: कछुओं की तस्करी और असलहे के साथ दो गिरफ्तार

हमले में अक्षय को गंभीर चोटें आई हैं. अक्षय का कहना है की इस बीच वहां से गुजर रहे उसके मामा सुरेश शर्मा ने बीच बचाव किया तो, आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. जिसमें दोनों घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर पहुंचे अक्षय के परिजन दोनों को जिला चिकित्सालय ले गए. जहां उनका उपचार कराया गया.

मामले की कनखल थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अक्षय की शिकायत पर मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच रही है.

चुनाव में पकड़ी गई थी शराब: इसी भाजपा नेता के गोदाम में विधानसभा चुनाव के दौरान शराब पकड़े जाने पर भी हंगामा हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने साथियों के साथ छापा मारकर करीब 27 पेटी शराब बरामद कराई थी. शराब की खेप बरामद होने पर भाजपा की जमकर किरकिरी हुई. अब दुकान पर दक्ष नगरी कनखल में प्रतिबंधित क्षेत्र में अंडे बेचने को लेकर दिनेश कालरा ने पार्टी की फजीहत करा दी है.

हरिद्वार: धर्मनगरी के एक बड़े क्षेत्र में मांस मदिरा की बिक्री प्रतिबंधित (meat and liquor banned in Haridwar) है, लेकिन इसके बावजूद यहां धड़ल्ले से मांस मदिरा की बिक्री होती है. ताजा मामला कनखल थाना (Kankhal police station) क्षेत्र से सामने आया है. जहां एक भाजपा नेता की दुकान पर जब एक युवक ने अंडे बेचने का विरोध किया, भाजपा नेता ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिसमें वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. मामले में कनखल थाना पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

जानकारी अनुसार अक्षय त्रिपाठी, निवासी मोहल्ला म्याना कनखल थाने के पास स्थित मोगली कन्फेक्शनर पर सामान लेने गया था. अक्षय ने देखा कि दुकान मालिक दिनेश कालरा किसी ग्राहक को अंडे बेच रहा था. इस पर अक्षय ने प्रतिबंधित क्षेत्र की बात कहते हुए अंडे बेचने से मना किया तो दिनेश कालरा और उसका बेटा देवांश कालरा ने गाली गालौच शुरू कर दी. इसके साथ ही जान से मारने की नियत से उस पर पेचकस व लाठी-डंडों से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें: कछुओं की तस्करी और असलहे के साथ दो गिरफ्तार

हमले में अक्षय को गंभीर चोटें आई हैं. अक्षय का कहना है की इस बीच वहां से गुजर रहे उसके मामा सुरेश शर्मा ने बीच बचाव किया तो, आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. जिसमें दोनों घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर पहुंचे अक्षय के परिजन दोनों को जिला चिकित्सालय ले गए. जहां उनका उपचार कराया गया.

मामले की कनखल थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अक्षय की शिकायत पर मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया की मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच रही है.

चुनाव में पकड़ी गई थी शराब: इसी भाजपा नेता के गोदाम में विधानसभा चुनाव के दौरान शराब पकड़े जाने पर भी हंगामा हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपने साथियों के साथ छापा मारकर करीब 27 पेटी शराब बरामद कराई थी. शराब की खेप बरामद होने पर भाजपा की जमकर किरकिरी हुई. अब दुकान पर दक्ष नगरी कनखल में प्रतिबंधित क्षेत्र में अंडे बेचने को लेकर दिनेश कालरा ने पार्टी की फजीहत करा दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.