ETV Bharat / state

जनता के सामने गिड़गिड़ाते दिखे BJP प्रत्याशी, बोले- 'जूतों की माला पहनने को तैयार पर वोट दे दो' - उत्तराखंड ताजा समाचार टुडे

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वो वोटरों को रिझाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना नए रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो लक्सर विधासनभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी संजय गुप्ता का आया है.

Sanjay Gupta
संजय गुप्ता
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:26 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 10:55 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है, जो नेता कभी सत्ता में रहते हुए जनता से सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं होते थे, आज वे जनता से वोटों की भीख मांगते हुए दिख रहे हैं. और तो और वोट के खातिर नेता महाशय जूतों की माला पहनने के लिए भी तैयार हैं. ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता का.

लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सजंय गुप्ता शुक्रवार 11 मार्च को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोट मांग रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया, तभी वे जनता के सामने वोटों के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आए.

जनता से सामने गिड़गिड़ाते दिखे BJP प्रत्याशी.

पढ़ें- किच्छा की रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जुबान, राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए ?

गुप्ता ने जनता से कहा कि उनकी तैयार की गई फसल को किसी ओर को मत काटने देना. यदि उनसे कोई गलती हुई है तो उनके गले में जूतों की माला डाल दें, लेकिन वोट उन्हीं को दें. किसी बाहरी को उनकी फसल न कटाने दें, अगर ऐसा हुआ तो भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. जिसकी परिणाम 10 मार्च को आएगा.

लक्सर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में नेताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे है, जो नेता कभी सत्ता में रहते हुए जनता से सीधे मुंह बात करने को तैयार नहीं होते थे, आज वे जनता से वोटों की भीख मांगते हुए दिख रहे हैं. और तो और वोट के खातिर नेता महाशय जूतों की माला पहनने के लिए भी तैयार हैं. ऐसे ही एक वीडियो सामने आया है हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता का.

लक्सर विधानसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी सजंय गुप्ता शुक्रवार 11 मार्च को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों के वोट मांग रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया, तभी वे जनता के सामने वोटों के लिए गिड़गिड़ाते हुए नजर आए.

जनता से सामने गिड़गिड़ाते दिखे BJP प्रत्याशी.

पढ़ें- किच्छा की रैली में फिसली असम के CM हिमंता बिस्वा की जुबान, राहुल गांधी को लेकर ये क्या बोल गए ?

गुप्ता ने जनता से कहा कि उनकी तैयार की गई फसल को किसी ओर को मत काटने देना. यदि उनसे कोई गलती हुई है तो उनके गले में जूतों की माला डाल दें, लेकिन वोट उन्हीं को दें. किसी बाहरी को उनकी फसल न कटाने दें, अगर ऐसा हुआ तो भगवान उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. जिसकी परिणाम 10 मार्च को आएगा.

Last Updated : Feb 11, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.