ETV Bharat / state

बीजेपी प्रत्याशी मुनीश सैनी के बिगड़े बोल, मतदाताओं को बताया 'गधा तुल्य'!

चुनावी सरगर्मी में अक्सर आपने नेताओं को अपना आपा खोते हुआ देखा होगा. जिसकी वजह से ये प्रत्याशी अक्सर विपक्षी नेताओं पर व्यक्तिगत और अमर्यादित टिप्पणी करने से भी नहीं चूकते हैं. वहीं, पिरान कलियर से बीजेपी प्रत्याशी ने तो इन सभी को पीछे छोड़ते हुए जनता जनार्दन को ही 'गधा तुल्य' कह दिया और साथ ही जीतने का भी दावा किया.

Munish Saini gave Controversial statement on voters
बीजेपी प्रत्याशी मुनीश सैनी के बिगड़े बोल
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 5:57 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 9:30 PM IST

रुड़की: अक्सर चुनावी मौसम में आपने नेता और प्रत्याशियों को हाथ जोड़कर मतदाताओं को भाई-बहन और माता-पिता कहकर संबोधित करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेता जी को दिखाने जा रहे हैं, जिनकी भाषा सुनकर शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे. क्योंकि ये नेता जी जिस जनता जनार्दन के भरोसे विधायक और मंत्री बनते हैं, उसी जनता को 'गधा तुल्य' बता रहे हैं. इतना ही नहीं ये महाशय इन्हीं वोटर्स के समर्थन से जीतने का भी दम भर रहे हैं.

हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो हैं 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पिरान कलियर विधानसभा सीट से प्रत्याशी. महाशय का नाम मुनीश सैनी है. जिन्होंने रुड़की में मीडिया से बातचीत के दौरान 'देव तुल्य' कार्यकर्ता और 'गधे तुल्य' जनता के भरोसे चुनाव जीतने की बात कही है. जी हां, आपने बल्कुल सही सुना मुनीश सैनी ने जनता की तुलना गधे से की है.

मुनीश सैनी के बिगड़े बोल

ये भी पढ़ें: रुड़की: वोट मांगने गए BJP प्रत्याशी को ग्रामीणों ने खदेड़ा, मुनीश सैनी को देख लगाए मुर्दाबाद के नारे

बता दें कि ये वही, प्रत्याशी हैं, जो पिछले दिनों पिरान कलियर विधानसभा सीट के बेलडा गांव प्रचार करने पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने इनका जबरदस्त विरोध किया और माहौल गंभीर होता देख, उन्हें मौके से नौ दो ग्यारह होना पड़ा था. इतना ही नहीं, इन पर 5 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला करने का भी आरोप है. इतना कम था कि सीधे-सीधे नेता जी जनता को ही गाली देने पर उतर आये.

अगर मुनीश सैनी की जुबान इसी तरह फिसलती रही तो, चुनाव में जाने किसका साथ मिलेगा और किसका विकास होगा. क्योंकि भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी की नजर में कलियर विधानसभा सीट के मतदाता गधे के समान हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत में कहा है. उन्होंने पिरान कलियर विधानसभा सीट के मतदाताओं को गधे तुल्य कहकर संबोधित किया है. अब कोई मुनीश सैनी से पूछे कि क्या वह गधों के भरोसे विधायक बनने का ख्वाब पाले हुए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी की प्रतिक्रिया: वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से एडिट कर वायरल किया है'. मुनीश सैनी ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

रुड़की: अक्सर चुनावी मौसम में आपने नेता और प्रत्याशियों को हाथ जोड़कर मतदाताओं को भाई-बहन और माता-पिता कहकर संबोधित करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे नेता जी को दिखाने जा रहे हैं, जिनकी भाषा सुनकर शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे. क्योंकि ये नेता जी जिस जनता जनार्दन के भरोसे विधायक और मंत्री बनते हैं, उसी जनता को 'गधा तुल्य' बता रहे हैं. इतना ही नहीं ये महाशय इन्हीं वोटर्स के समर्थन से जीतने का भी दम भर रहे हैं.

हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो हैं 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा देने वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी के पिरान कलियर विधानसभा सीट से प्रत्याशी. महाशय का नाम मुनीश सैनी है. जिन्होंने रुड़की में मीडिया से बातचीत के दौरान 'देव तुल्य' कार्यकर्ता और 'गधे तुल्य' जनता के भरोसे चुनाव जीतने की बात कही है. जी हां, आपने बल्कुल सही सुना मुनीश सैनी ने जनता की तुलना गधे से की है.

मुनीश सैनी के बिगड़े बोल

ये भी पढ़ें: रुड़की: वोट मांगने गए BJP प्रत्याशी को ग्रामीणों ने खदेड़ा, मुनीश सैनी को देख लगाए मुर्दाबाद के नारे

बता दें कि ये वही, प्रत्याशी हैं, जो पिछले दिनों पिरान कलियर विधानसभा सीट के बेलडा गांव प्रचार करने पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने इनका जबरदस्त विरोध किया और माहौल गंभीर होता देख, उन्हें मौके से नौ दो ग्यारह होना पड़ा था. इतना ही नहीं, इन पर 5 करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला करने का भी आरोप है. इतना कम था कि सीधे-सीधे नेता जी जनता को ही गाली देने पर उतर आये.

अगर मुनीश सैनी की जुबान इसी तरह फिसलती रही तो, चुनाव में जाने किसका साथ मिलेगा और किसका विकास होगा. क्योंकि भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी की नजर में कलियर विधानसभा सीट के मतदाता गधे के समान हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उन्होंने खुद मीडिया से बातचीत में कहा है. उन्होंने पिरान कलियर विधानसभा सीट के मतदाताओं को गधे तुल्य कहकर संबोधित किया है. अब कोई मुनीश सैनी से पूछे कि क्या वह गधों के भरोसे विधायक बनने का ख्वाब पाले हुए हैं.

बीजेपी प्रत्याशी की प्रतिक्रिया: वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रत्याशी मुनीश सैनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'किसी ने मेरे बयान को गलत तरीके से एडिट कर वायरल किया है'. मुनीश सैनी ने कहा कि उन्होंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.