हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए हरिद्वार जनपद में नामांकन करने के बाद प्रत्याशियों ने अपने प्रचार के लिए डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है. इस बार प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी (Congress candidate Satpal Brahmachari) और ज्वालापुर सीट बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राठौर (BJP candidate Suresh Rathore) अपने-अपने अंदाज में जनता के बीच पहुंच रहे हैं.
जिम में दिखे सतपाल ब्रह्मचारी: हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी युवाओं को आकर्षित करने के लिए प्रचार के दौरान अचानक एक जिम में पहुंच गए. यहां उन्होंने युवाओं के साथ जमकर कसरत की. इस दौरान उन्होंने युवाओं को बताया कि फिट रहना कितना आवश्यक है.
पढ़ें- सवालों से असहज हुए प्रह्लाद जोशी, नहीं गिनवा पाए BJP की एक भी उपलब्धि
भैंसा गाड़ी की सवारी: हरिद्वार की ज्वालापुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश राठौर दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. नामांकन के बाद से सुरेश राठौर ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बीते रोज सुरेश राठौर ने बेगमपुर गांव में भैंसा गाड़ी (Suresh Rathor on buffalo cart) पर सवार कर वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने बेगमपुर की जनता से कई वादे भी किए.