ETV Bharat / state

हरिद्वार में बर्ड फ्लू की दस्तक, DM ने बुलाई आपात बैठक - हरिद्वार डीएम ने बर्ड फ्लू को लेकर की बैठक

बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए 16 रैपिड रिस्पॉस टीमों का भी गठन किया जा रहा है. ये टीमें बड़ी संख्या में पोल्ट्री फॉर्म से सैंपलिंग करेंगी.

Haridwar news
हरिद्वार में बर्ड फ्लू की दस्तक
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 10:14 PM IST

हरिद्वार: बर्ड फ्लू को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया कि हाल ही में वन क्षेत्र में विभाग को जो 14 पक्षी मृत मिले थे. उन सभी के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए लैब भेज गए हैं. सभी की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें से एक पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन और वन विभाग ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जो रणनीति बनाई गई है, उसके बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर्स हो रहे बीमार, डॉक्टरों ने स्थिति की स्पष्ट

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बर्ड फ्लू को देखते हुए हेल्पलाइन नम्बर 01334-239978 और 9068811612 जारी किया. जिसके लिए उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी पक्षी के संक्रमण ग्रस्त होने की सम्भावना और पक्षियों के मृत पाये जाने की सूचना दे सकते हैं. फ्लू को जनपद में नियंत्रित करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से पोल्ट्री उत्पादों की सैंपलिंग शुरू कर दी गयी है. अभी तक विभिन्न स्थानों से 54 मुर्गियों के सैंपल जांच को भेजे गये थे. किसी में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पोल्ट्री उत्पादों में संक्रमण का विस्तार अभी तक जनपद में नहीं हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में संक्रमण की सम्भावना को रोकने के लिए लोगों के बीच प्रचार-प्रसार की रणनीति बनायी जा रही है. संक्रमण को रोकने के लिए 16 रैपिड रिस्पॉस टीमों का भी गठन किया जा रहा है. ये टीमें बड़ी संख्या मे पोल्ट्री फॉर्म से सैंपलिंग करेगी. प्राथमिकता के आधार पर नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों में बने पोल्ट्री फॉर्म पर सैंपलिंग टेस्टिंग की जायेगी और लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी.

हरिद्वार: बर्ड फ्लू को लेकर हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया कि हाल ही में वन क्षेत्र में विभाग को जो 14 पक्षी मृत मिले थे. उन सभी के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए लैब भेज गए हैं. सभी की रिपोर्ट आ गई है. जिसमें से एक पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिला प्रशासन और वन विभाग ने बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जो रणनीति बनाई गई है, उसके बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया.

पढ़ें- कोरोना वैक्सीनेशन के बाद हेल्थ वर्कर्स हो रहे बीमार, डॉक्टरों ने स्थिति की स्पष्ट

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बर्ड फ्लू को देखते हुए हेल्पलाइन नम्बर 01334-239978 और 9068811612 जारी किया. जिसके लिए उन्होंने बताया कि इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी पक्षी के संक्रमण ग्रस्त होने की सम्भावना और पक्षियों के मृत पाये जाने की सूचना दे सकते हैं. फ्लू को जनपद में नियंत्रित करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर से पोल्ट्री उत्पादों की सैंपलिंग शुरू कर दी गयी है. अभी तक विभिन्न स्थानों से 54 मुर्गियों के सैंपल जांच को भेजे गये थे. किसी में भी बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि पोल्ट्री उत्पादों में संक्रमण का विस्तार अभी तक जनपद में नहीं हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य में संक्रमण की सम्भावना को रोकने के लिए लोगों के बीच प्रचार-प्रसार की रणनीति बनायी जा रही है. संक्रमण को रोकने के लिए 16 रैपिड रिस्पॉस टीमों का भी गठन किया जा रहा है. ये टीमें बड़ी संख्या मे पोल्ट्री फॉर्म से सैंपलिंग करेगी. प्राथमिकता के आधार पर नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों में बने पोल्ट्री फॉर्म पर सैंपलिंग टेस्टिंग की जायेगी और लोगों में जागरूकता बढ़ाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.