ETV Bharat / state

रुड़की: बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, लूटे 10 हजार रुपये - miscreants shot young man

हरिद्वार जिले के रुड़की में बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर दस हजार रुपए की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

etb bharat
बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 6:09 PM IST

रुड़की: क्षेत्र के सिविल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कुछ पुलिसकर्मी एक घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे. घायल युवक को लक्सर के भुरना में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट कर गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, नारसन कला निवासी शिवम धारीवाल जो फाइनेंस का काम करता है. हर रोज की तरह शिवम पैसों के कलेक्शन के लिए निकला था, शिवम के मुताबिक, जब वह लक्सर से कलेक्शन के पैसे लेकर लौट रहा था. इसी दौरान भुरना के पास एक बाइक पर तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद तमंचे के बल पर उससे करीब 10 हजार रुपये लूट लिये गए और उसके पैर पर गोली मारकर फरार हो गए. घायल शिवम किसी तरह पास की पुलिस चौकी पहुंचा. जहां से पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ये भी पढें: पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद

चिकित्सक डॉ. वंदना ने बताया कि पुलिसकर्मी एक घायल युवक को लेकर आए थे. जिसको देखकर ये लगता है कि युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायल युवक ने कहना है कि एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश सवार थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने घेराबंदी करनी शुरू कर दी है.

रुड़की: क्षेत्र के सिविल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कुछ पुलिसकर्मी एक घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे. घायल युवक को लक्सर के भुरना में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूटपाट कर गोली मार दी. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

दरअसल, नारसन कला निवासी शिवम धारीवाल जो फाइनेंस का काम करता है. हर रोज की तरह शिवम पैसों के कलेक्शन के लिए निकला था, शिवम के मुताबिक, जब वह लक्सर से कलेक्शन के पैसे लेकर लौट रहा था. इसी दौरान भुरना के पास एक बाइक पर तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद तमंचे के बल पर उससे करीब 10 हजार रुपये लूट लिये गए और उसके पैर पर गोली मारकर फरार हो गए. घायल शिवम किसी तरह पास की पुलिस चौकी पहुंचा. जहां से पुलिसकर्मी उसे इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ये भी पढें: पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल बरामद

चिकित्सक डॉ. वंदना ने बताया कि पुलिसकर्मी एक घायल युवक को लेकर आए थे. जिसको देखकर ये लगता है कि युवक के पैर में गोली लगी है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायल युवक ने कहना है कि एक बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाश सवार थे, जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. साथ ही आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने घेराबंदी करनी शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.