हरिद्वार: शहर में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार दोपहर कनखल क्षेत्र के व्यस्ततम बंगाली मोड़ के पास तेज गति से आते एक ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, पिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. जहां पिता ने इलाज के दौरान दम तोड़ (Father died during treatment) दिया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
कनखल थाना क्षेत्र काफी व्यस्ततम बाजारों में से एक है. यही कारण है कि बाजार में दिन के समय भारी वाहनों के प्रवेश को वर्जित किया गया है. बावजूद इसके कई वाहन चालक बाजारों में वाहन लेकर घुस आते हैं. ऐसे में शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बंगाली मोड के पास बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर (Bike rider father son hit by truck) मार दी. इस दुर्घटना में पुत्र के हाथ में फैक्चर हुआ तो वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हो गया.
पढ़ें- बिजली कटौती के विरोध में हरीश रावत का चिलचिलाती धूप में मौन व्रत, सरकार को घेरा
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को पास के अस्पताल में ले पहुंचाया. जहां पिता की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. जहां घायल सागर की मौत हो गई. थानाध्यक्ष कनखल ने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़ फरार हो गया. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. इस मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.