रुड़की: शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला रामनगर में एक युवती से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीनने की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने युवती से पर्स छीनने के बाद उसका मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की, लेकिन युवती के शोर मचाने के बाद बाइक सवार पर्स छीनकर फरार हो गए. अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मोहल्ला रामनगर में विदिता नाम की एक युवती से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया. बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीनने के बाद युवती से मोबाइल छीनने की भी कोशिश की, लेकिन युवती ने मोबाइल फोन नहीं छोड़ा और शोर मचा दिया. इसके बाद बदमाश पर्स छीन कर फरार हो गए. युवती ने इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी, जिसके बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा: बर्फबारी से शून्य से भी नीचे पहुंचा पारा, घरों में दुबके लोग
युवती ने बताया कि रुड़की भगवानपुर इंडस्ट्रीज एरिया में एक फार्मा कंपनी में वो कार्यरत है. साथ ही रामनगर में किराए के मकान में रहती है. बुधवार शाम के समय वो किसी काम से मार्केट जा रही थी. तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उससे उसका पर्स छीन लिया और साथ में ही मोबाइल छीनने की भी कोशिश करने लगे. लेकिन, उसने मोबाइल को पकड़ कर शोर मचा दिया. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि घटना स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस चेक कर रही है. जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा.