ETV Bharat / state

रुड़की: सेना के वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र में सेना चौक के पास बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. जबकि दूसरा बाइक सवार हादसे में बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार की सेना के वाहन से टक्कर (Roorkee road accident) हुई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 2:23 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र में सेना चौक के पास बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार की सेना के वाहन से टक्कर (Roorkee road accident) हुई थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Uttar Pradesh Bijnor) निवासी गौरी शंकर लंढौरा में वैध का काम करता था. शनिवार की देर शाम वह किसी काम से अपने परिचित बबलू के साथ रुड़की आया हुआ था. बीते देर रात को वह बाइक से वापस लंढौरा जा रहा था, जैसे ही गौरी शंकर की बाइक सेना चौक के पास पहुंची तो सामने से आ रहे सेना के वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में गौरी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार बबलू बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद सेना के वाहन में सवार सेना के जवान घायल बाइक सवार को सेना के अस्पताल में ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने गौरी शंकर को मृत घोषित (Bike rider dies in road accident) कर दिया.
पढ़ें-टिहरी: घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

हादसे की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस (Civil Line Kotwali Police) को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र में सेना चौक के पास बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार की सेना के वाहन से टक्कर (Roorkee road accident) हुई थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Uttar Pradesh Bijnor) निवासी गौरी शंकर लंढौरा में वैध का काम करता था. शनिवार की देर शाम वह किसी काम से अपने परिचित बबलू के साथ रुड़की आया हुआ था. बीते देर रात को वह बाइक से वापस लंढौरा जा रहा था, जैसे ही गौरी शंकर की बाइक सेना चौक के पास पहुंची तो सामने से आ रहे सेना के वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में गौरी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार बबलू बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद सेना के वाहन में सवार सेना के जवान घायल बाइक सवार को सेना के अस्पताल में ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने गौरी शंकर को मृत घोषित (Bike rider dies in road accident) कर दिया.
पढ़ें-टिहरी: घनसाली से मेरठ जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

हादसे की सूचना सिविल लाइन कोतवाली पुलिस (Civil Line Kotwali Police) को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस घटना की तहकीकात कर रही है. मामले में सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.