ETV Bharat / state

मजदूर के बेटे ने IIT रुड़की में जीता स्वर्ण पदक, माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय - आईआईटी रुड़की 2020 दीक्षांत समारोह

आईआईटी रुड़की 2020 दीक्षांत समारोह में छात्र राहुल को डिजिटल मोड के माध्यम से राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है.

रुड़की
राहुल सिंह ने जीता स्वर्ण पदक
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 1:39 PM IST

रुड़की: देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह इस बार खास रहा, 2020 दीक्षांत समारोह में आईआईटी के छात्र राहुल सिंह को डिजिटल मोड के माध्यम से राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. जो आईआईटी के लिए बड़े गर्व की बात है.

आईआईटी रुड़की
आईआईटी रुड़की

बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की आईआईटी के छात्र राहुल सिंह, जो बिहार के नालंदा जिले के प्रवासी श्रमिक के बेटे हैं. उन्होंने आईआईटी से इसी वर्ष स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. राहुल ने देशभर में आईआईटी का नाम रोशन कर 2020 दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल हासिल किया है.

आईआईटी रुड़की
आईआईटी रुड़की 2020 दीक्षांत समारोह

ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा यूनियन ने की अतिक्रमण की कोशिश, व्यापारियों का चढ़ा पारा

राहुल ने परिवार और शिक्षकों का जताया अभार

छात्र राहुल सिंह ने इस अवार्ड से सम्मानित होने पर अपने शिक्षकों व परिजनों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कठिन परिश्रम के बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. जिसमें उनके परिवार और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रवासी श्रमिक मजदूर हैं और मां गृहणी हैं. उनकी माता-पिता की कड़ी मेहनत से उन्होंने यह सम्मान हासिल किया है.

मजदूर के बेटे ने IIT रुड़की में जीता स्वर्ण पदक

बिहार के लाल ने किया कमाल

राहुल सिंह मूलरूप से बिहार के नालंदा जिले रहने वाले हैं. उनके पिता सुनील सिंह (52 वर्षीय) गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं और माता गृहणी हैं. उनके परिवार के पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन नहीं होने के कारण उनके पिता गुजरात में दैनिक मजदूरी का काम करते हैं. जिससे उनके परिवार का गुजारा होता है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ ही रुड़की आईआईटी के अधिकारियों ने खुशी जताई है.

रुड़की: देश की नामचीन संस्थान आईआईटी रुड़की का दीक्षांत समारोह इस बार खास रहा, 2020 दीक्षांत समारोह में आईआईटी के छात्र राहुल सिंह को डिजिटल मोड के माध्यम से राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है. जो आईआईटी के लिए बड़े गर्व की बात है.

आईआईटी रुड़की
आईआईटी रुड़की

बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की आईआईटी के छात्र राहुल सिंह, जो बिहार के नालंदा जिले के प्रवासी श्रमिक के बेटे हैं. उन्होंने आईआईटी से इसी वर्ष स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. राहुल ने देशभर में आईआईटी का नाम रोशन कर 2020 दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा गोल्ड मेडल हासिल किया है.

आईआईटी रुड़की
आईआईटी रुड़की 2020 दीक्षांत समारोह

ये भी पढ़ें: ई-रिक्शा यूनियन ने की अतिक्रमण की कोशिश, व्यापारियों का चढ़ा पारा

राहुल ने परिवार और शिक्षकों का जताया अभार

छात्र राहुल सिंह ने इस अवार्ड से सम्मानित होने पर अपने शिक्षकों व परिजनों का आभार व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने कहा है कि कठिन परिश्रम के बाद उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है. जिसमें उनके परिवार और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उन्होंने बताया कि उनके पिता प्रवासी श्रमिक मजदूर हैं और मां गृहणी हैं. उनकी माता-पिता की कड़ी मेहनत से उन्होंने यह सम्मान हासिल किया है.

मजदूर के बेटे ने IIT रुड़की में जीता स्वर्ण पदक

बिहार के लाल ने किया कमाल

राहुल सिंह मूलरूप से बिहार के नालंदा जिले रहने वाले हैं. उनके पिता सुनील सिंह (52 वर्षीय) गुजरात में मजदूरी का काम करते हैं और माता गृहणी हैं. उनके परिवार के पास खेती के लिए पर्याप्त जमीन नहीं होने के कारण उनके पिता गुजरात में दैनिक मजदूरी का काम करते हैं. जिससे उनके परिवार का गुजारा होता है. उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार के साथ ही रुड़की आईआईटी के अधिकारियों ने खुशी जताई है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.