रुड़की: घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्य आज अपने कुलपुरोहित के संस्थान के यहां पहुंचे. जहां उन्होंने अपने गुरु समेत कई संतजनों का आशीर्वाद लिया और आगामी 2022 चुनाव को लेकर भी चर्चा की. श्री कृष्ण वैदिक ज्योतिष संस्थान में पूर्व विधायक ने अपने गुरु मां बगलामुखी उपासक आचार्य लोकेश शास्त्री का आशीर्वाद लिया. संस्थान में बालाजी ज्योतिष संस्थान के संस्थापक आचार्य रजनीश शास्त्री समेत आधा दर्जन संतों ने पूर्व विधायक भीम लाल आर्य के लिए अनुष्ठान किया और मंत्र उच्चारण कर पूजन किया.
पूर्व विधायक भीम लाल आर्य ने कहा कि वे अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लेने घनसाली से रुड़की आए हैं. उन्होंने कहा कि आज वो जो भी हैं अपने गुरुओं की वजह से हैं और आने वाले 2022 के चुनाव में भी निश्चित तौर पर गुरुओं के आशीर्वाद से जनता का प्यार उन्हें मिलेगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा की जनता के लिए हर वक्त उनके साथ हैं, उन्हें पूर्ण विश्वास जताया कि जिस तरह से उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में रहकर जनता की सेवा की है. अगली बार भी जनता उनके द्वारा किए गए कार्यों का फलस्वरुप 2022 के आने वाले विधानसभा चुनाव में क्षेत्र का जनप्रतिनिधि चुनकर उन्हें विधानसभा भेजेगी.
ये भी पढ़ें : तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
आचार्य लोकेश शास्त्री ने कहा कि भीम लाल आर्य जी की मां पीताम्बरा में असीम श्रद्धा है और कई वर्षों से मां का आशीर्वाद लेने यहां आते हैं. साथ ही साल 2022 उनके लिए बहुत फलदाई है और आज पुरोहित महासभा के अध्यक्ष रजनीश शास्त्री व समस्त संतों ने उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना करते हुए अनुष्ठान कर पूजन किया है.