लक्सर\काशीपुर: शनिवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में प्रदेश के अलग-अलग मुद्दों पर धरना प्रदर्शन किया. लक्सर के बादशाहपुर गांव में रविदास मंदिर प्रकरण को लेकर भीम आर्मी पिछले पांच दिन से मंदिर परिसर में बैठी है. आज हरिद्वार प्रशासन के 5 दिन का समय पूरा हो गया है. प्रशासन द्वारा ग्राम समाज की भूमि से धार्मिक स्थलों को हटाए जाने के विरोध में भीम आर्मी विरोध जता रही है. वहीं, काशीपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष अजय गौतम आजाद के नेतृत्व में काशीपुर में आज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के कार्यालय पर पहुंच कर मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा.
लक्सर में रविदास मंदिर प्रकरण के कारण भीम आर्मी और प्रशासन आमने सामने हैं कुछ दिनों पहले प्रशासन ने कई धार्मिक स्थलों को जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त कर दिया था. हालांकि कई सामाजिक संगठनों द्वारा इसका विरोध भी किया गया. मगर कोर्ट के आदेश के आगे किसी की एक नहीं चली. कई धार्मिक स्थलों को हटाने के बाद हरिद्वार प्रशासन की नजर लक्सर के बादशाहपुर रविदास मंदिर पर है.
प्रशासन की टीम मंदिर को तो़ड़ने के लिए 31 अगस्त को यहां पहुंची थी. मगर भीम आर्मी और कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा इसका विरोध किए जाने पर प्रशासन ने संत रविदास जी के मंदिर को पुनः स्थापित करने के लिए 5 दिन का समय दिया था, जो आज पूरा हो गया है. जिसके चलते आज भारी संख्या में पदाधिकारियों के साथ भीम आर्मी मंदिर परिसर में पहुंची.
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज वर्तमान में बीजेपी की सरकार कहीं ना कहीं संत रविदास के अनुयायियों को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि अगर हमारे गुरु घर को तोड़ा गया तो इसका अंजाम बुरा होगा.
वहीं, काशीपुर में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिला अध्यक्ष अजय गौतम आजाद के नेतृत्व में काशीपुर में आज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के कार्यालय पर पहुंच कर मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंप. ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि महेंद्र नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से डॉक्टर भीमराव आंबेडकर पर अशोभनीय टिप्पणी की है. जिसे लेकर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है. जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी मांगों को नहीं सुना किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.