ETV Bharat / state

भीम आर्मी का हल्ला बोल, सड़कों पर उतरकर किया प्रदर्शन

सीएए और एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार और लक्सर में जमकर प्रदर्शन किया. भारत बंद के ऐलान को देखते हुए शहर से लेकर देहात तक भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था. पुलिस की भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पैनी नजर रही.

bhim army
भीम आर्मी
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 8:00 PM IST

हरिद्वार/लक्सर: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. जिसका असर हरिद्वार और लक्सर में भी देखने को मिला. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को हटाए जाने की भी मांग की.

भीम आर्मी का हल्ला बोल.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान नगर के रुड़की तिराहे से लेकर बालावाली तिराहे पर पहुंच कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी द्वारा किए गए भारत बंद का असर हरिद्वार में भी देखने को मिला. वहीं, कार्यकर्ताओं ने लोगों से भारत बंद के तहत अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया गया.

भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता दीपक मौर्य ने कहा कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के 23 फरवरी को भारत बंद के आह्वान पर सीएए, एनआरसी, एनपीआर और उत्तराखंड सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को खत्म किया गया है. साथ ही मनुवादी मानसिकता को भी खत्म किया गया है. इसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर उतरे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- विकास करना चाहते हों तो विद्यार्थी बने रहें

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को पदोन्नति में आरक्षण को बहाल कर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को तैनाती दी जानी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी के लोगों को अधिकार मिलना चाहिए. सरकार को समझ जाना चाहिए की केंद्र और राज्य सरकार को देश भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चलेगा. इस कार्यक्रम को देखते हुए नगर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

वहीं, हरिद्वार में भी एनआरसी, सीएए और पदोन्नति के विरोध में भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया था. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बहादराबाद में भी बंद को सफल बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर में सिटी मजिस्ट्रेट और बहादराबाद में एसडीएम कुशुम चौहान को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

हरिद्वार/लक्सर: प्रमोशन में आरक्षण को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आज 23 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. जिसका असर हरिद्वार और लक्सर में भी देखने को मिला. वहीं प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) को हटाए जाने की भी मांग की.

भीम आर्मी का हल्ला बोल.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इस दौरान नगर के रुड़की तिराहे से लेकर बालावाली तिराहे पर पहुंच कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी द्वारा किए गए भारत बंद का असर हरिद्वार में भी देखने को मिला. वहीं, कार्यकर्ताओं ने लोगों से भारत बंद के तहत अपनी दुकानें बंद करने का आग्रह किया गया.

भीम आर्मी के जिला प्रवक्ता दीपक मौर्य ने कहा कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के 23 फरवरी को भारत बंद के आह्वान पर सीएए, एनआरसी, एनपीआर और उत्तराखंड सरकार द्वारा पदोन्नति में आरक्षण को खत्म किया गया है. साथ ही मनुवादी मानसिकता को भी खत्म किया गया है. इसको लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता विरोध में सड़कों पर उतरे हैं.

ये भी पढ़ें: 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- विकास करना चाहते हों तो विद्यार्थी बने रहें

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार को पदोन्नति में आरक्षण को बहाल कर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को तैनाती दी जानी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी के लोगों को अधिकार मिलना चाहिए. सरकार को समझ जाना चाहिए की केंद्र और राज्य सरकार को देश भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चलेगा. इस कार्यक्रम को देखते हुए नगर पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा.

वहीं, हरिद्वार में भी एनआरसी, सीएए और पदोन्नति के विरोध में भीम आर्मी ने भारत बंद का ऐलान किया था. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बहादराबाद में भी बंद को सफल बनाने के लिए विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर में सिटी मजिस्ट्रेट और बहादराबाद में एसडीएम कुशुम चौहान को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.

Last Updated : Feb 23, 2020, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.