रुड़की: नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन पिरान कलियर में शुरू हो गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आगामी 15 दिनों तक उनका ये धरना प्रदर्शन चलेगा. वहीं, प्रशासन ने भीम आर्मी को इस प्रदर्शन की कोई परमिशन नहीं दी है. साथ ही मौके पर एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, चप्पे-चप्पे पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है.
बता दें कि पिछले दिनों से भीम आर्मी ने एनआरसी और सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया था. कार्यकर्ताओं का कहना है कि धर्मनगरी पिरान कलियर में शाहीन बाग की तर्ज पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं, भीम आर्मी द्वारा इस प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी गयी थी. जिसके बाद भी प्रशासन ने उन्हें प्रोटेस्ट की अनुमति नहीं दी. वहीं, परमिशन न मिलने के बाद भी भीम आर्मी के कार्यकर्ता और अन्य संगठनों से जुड़े लोग भारी संख्या में पिरान कलियर पहुंचे और सीएए, एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने इन कानूनों को काला कानून करार देते हुए केंद्र सरकार से इन्हें वापस लेने की मांग की है.
इसे भी पढ़ेः अब हवाई सेवाओं में कोहरे और धुंध नहीं बनेंगे बाधक, पंतनगर एयरपोर्ट में लगेंगे खास उपकरण
वहीं, धरनास्थल पर एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने सीएए और एनआरसी के विरोध में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. साथ ही प्रशासन से इस प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी गई थी, बावजूद इस हमें अनुमति नहीं मिली. महक सिंह ने कहा कि प्रोटेस्ट करने का अधिकार उनको भारत के संविधान से मिला है. ऐसे में उन्होंने एनआरसी और सीएए के खिलाफ धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.