लक्सर: आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद आज लक्सर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने लक्सर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी तस्लीम अहमद के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो के दौरान चंद्रशेखर आजाद की एक झलक पाने के लिए युवाओं का जनसैलाब उमड़ा.
बता दें तमाम राजनीतिक दलों के बड़े नेता अपने-अपने दलों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंद्रशेखर आजाद ने भी आज लक्सर दौरा किया. अभी तक लक्सर में भाजपा-कांग्रेस एवं बसपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था, अब चंद्रशेखर आजाद के रोड शो के दौरान युवाओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए माना जा रहा है कि विधानसभा सीट पर राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल जाएंगे.
पढ़ें-Chardham Yatra 2022: 8 मई को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
रोड शो के दौरान चंद्रशेखर आजाद ने विधानसभा लक्सर क्षेत्र के दर्जन भर गांव सुल्तानपुर, नेहंदपुर, बाकरपुर, निरंजनपुर, दरगाहपुर, मुंडाखेड़ा खड़ंजा, लक्सर, बसेड़ी, बुक्कनपुर, ऐथल सहित अन्य दर्जनों भर गांव का दौरा कर हाजी तस्लीम के पक्ष में वोट करने की अपील की.
पढ़ें- आज है वसंत पंचमी, जानिए शुभ मुहूर्त और अद्भुत संयोग
रोड शो के दौरान जब चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आपने तमाम राजनीतिक दलों व नेताओं को देख लिया है. मैं तो बस क्षेत्र की जनता से अपील करने आया हूं कि अगर आप युवा हैं बेरोजगार हैं, जो मेरी बहनें रक्षा चाहती हैं और विकास चाहती हैं तो काम करने वालों को वोट करें. उन्होंने दावा किया कि इस बार उत्तराखंड में उनके समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी. सरकार में शामिल होकर वे रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा महिला सुरक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर काम करेंगे.