रुड़कीः बुलंदशहर में भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण के काफिले पर हुए हमले की भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है. मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने बुलंदशहर घटना के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
बता दें कि उत्तरप्रदेश में उप चुनाव हो रहे हैं. भीम आर्मी की राजनैतिक पार्टी आजाद समाज पार्टी भी उप चुनाव में हाथ आजमा रही है. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया है कि भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण अपनी रैली खत्म कर बुलंदशहर से लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर कुछ दबंगों ने हमला किया है.
ये भी पढ़ेंः सीएम के नैनीताल दौरे का कांग्रेसियों ने किया विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में
भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल का कहना है कि भीम आर्मी इस तरह के हमले को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा की चंद्रशेखर रावण हमारे दिलों की धड़कन है, अगर उन पर हमला होता है तो वो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.