रामनगर: विश्वविख्यात जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आने वाली गर्मी में कॉर्बेट पार्क के वन्यजीवों के लिए पानी की कमी ना हो, इसके लिए पार्क प्रशासन द्वारा कॉर्बेट पार्क के जंगलों के अंदर बने 150 से ज्यादा वाटर होल्स में पानी भरने का कार्य किया जा रहा है. जिससे गर्मियों में वन्यजीवों को पर्याप्त मात्रा में जंगल के अंदर ही पानी मिल जाएगा.
बता दें विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क 1288 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. जहां पर 260 से ज्यादा बाघ,1000 से ज्यादा हाथी,लेपर्ड भालू, हिरण आदि वन्यजीवों के साथ ही 600 प्रजातियों के पक्षी एवम कई प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं. बढ़ती गर्मी के चलते कॉर्बेट पार्क में वन्यजीवों को पानी की ना हो, इसके लिए कॉर्बेट प्रशासन ने व्यवस्थाएं की हैं. कॉर्बेट प्रशासन ने पार्क के अंदर बने प्राकृतिक एवं मैन मेड वॉटरहोल्स में पानी की कमी न हो इस लेकर इन वॉरहोल्स मे पानी भरने का कार्य किया जा रहा है.
बता दें बढ़ती गर्मी और पानी की कमी के चलते वन्यजीव आबादी वाले इलाकों का रुख करते हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ने का डर बना रहता है. कॉर्बेट पार्क के अंदर हर 2 किलोमीटर पर एक वॉटर होल बनाया गया है. पार्क के अंदर कुल 150 से ज्यादा वॉटरहोल्स बनाये गये हैं. जिससे वन्यजीवों को पानी की कमी नहीं होती.
इन वॉटर होल्स में प्राकृतिक रूप से भी पानी भरा जाता है. साथ ही कुछ ऐसे हैं, जिन्हें बोरिंग से भी जोड़ा गया है. वहीं, कुछ ऐसे हैं जो पाइप लाइनों से जोड़े गए हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क वॉर्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया-
हर 2 किलोमीटर में हमने एक वॉटरहोल्स बनाये गये हैं. जिनमें कुछ प्राकृतिक भी हैं. मैन मेड वॉरहोल्स भी हैं. जिसमें लगातार पानी भरा जाता है. जिससे जंगली जानवरों को पानी की कमी की वजह से आबादी का रुख ना करना पड़े. लगातार वॉटरहोल्स की निगरानी भी रखी जाती है.