ETV Bharat / state

BHEL कॉलेजों और छात्रावासों में लगाएगा सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

बीएचईएल हरिद्वार ने जिला प्रशासन के साथ एक एमओयू साइन किया है. इसके तहत हरिद्वार के सभी 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन लगाने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी. जिला प्रशासन ने बीएचईएल के प्रयासों की सराहना की है.

Haridwar Latest News
हरिद्वार न्यूज
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 9:15 AM IST

हरिद्वार: कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन व स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन लगाने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.

जिलाधिकारी सी रविशंकर और बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर डीएम सी रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की.

पढ़ें- उत्तराखंड: NRHM की योजनाओं के तहत 46 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त

इस मौके पर भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही. प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर्स लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि करीब 52 लाख रुपए की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना है. इस अवसर पर सीएसआर विभाग के संयोजक जेबी सिंह सहित भेल और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

हरिद्वार: कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) योजना के अन्तर्गत बीएचईएल हरिद्वार ने महिलाओं के प्रजनन व स्वास्थ्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला प्रशासन के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं. इस परियोजना के अंतर्गत बीएचईएल द्वारा हरिद्वार के कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन लगाने के लिए वित्तीय मदद दी जाएगी.

जिलाधिकारी सी रविशंकर और बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी की उपस्थिति में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं भेल हरिद्वार के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) आरआर शर्मा ने इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए. इस मौके पर डीएम सी रविशंकर ने महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समर्पित बीएचईएल के इस प्रयास की सराहना की.

पढ़ें- उत्तराखंड: NRHM की योजनाओं के तहत 46 करोड़ रुपए की धनराशि अवमुक्त

इस मौके पर भेल के कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए भेल द्वारा समय-समय पर सहयोग प्रदान करने की बात कही. प्रोजेक्ट के तहत जिले के कुल 59 कॉलेजों और महिला छात्रावासों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर्स लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि करीब 52 लाख रुपए की लागत वाली इस परियोजना को अगले वर्ष मार्च तक पूरा किया जाना है. इस अवसर पर सीएसआर विभाग के संयोजक जेबी सिंह सहित भेल और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.