लक्सर: क्षेत्र में धांधलेबाजी बढ़ने और बहुजन समाज पर शोषण होने को लेकर आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लक्सर रुड़की तिराहे पर जाम लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस बल और उपजिलाधिकारी द्वारा कार्यकर्ताओं को आश्वासन देने के बाद सड़क से जाम हटाया गया.
बता दें की बीते कुछ दिनों पहले लक्सर के पीतपुर गांव में दलित समाज के व्यक्ति से उसके घर में घुसकर मारपीट हुई थी. जिसके बाद मामले को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था, मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद आज भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लक्सर रुड़की तिराहे पर जाम लगाते हुए जमकर धरना-प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: बारिश से खराब हो रही सब्जियां, दामों में जबरदस्त उछाल
इस दौरान भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी लक्सर पूरण सिंह राणा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो भीम आर्मी कार्यकर्ता रेलबंदी और सड़कों को जाम कर देंगे.
मौके पर पहुंचे लक्सर उपजिलाअधिकारी पूरण सिंह राणा ने कहा कि आज भीम आर्मी द्वारा मामले को लेकर ज्ञापन दिया गया है. मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर से वार्ता की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के संज्ञान में भी लाया जाएगा. जिससे कि जो भी सही तथ्य हैं, वो सामने आ सकें. साथ ही कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि भीम आर्मी कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम कोरोनाकाल में सोशल डिस्टेंसिंग की उल्लंघन किए जाने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.