लक्सरः खानपुर के भारूवाला गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. जिससे तहसील मुख्यालय में बैठे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. काफी देर तक हंगामा होता रहा. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम गोपाल राम बिनवाल से मुलाकात कर गांव की विद्युत लाइन को सुचारू करने की मांग की.
बता दें कि भारूवाला गांव के ग्रामीणों ने विद्युत लाइन को गोवर्धनपुर बिजली फीडर से जोड़ने की मांग की थी. जिस पर विद्युत विभाग ने लाइन का कंप्लीट स्टीमेट जमा कर विद्युत लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया था. कार्य पूरा होने के बाद गोवर्धनपुर के ग्रामीणों ने नई बिजली लाइन का विरोध कर दिया. इस पर दोनों गांव के लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई.
ये भी पढ़ेंः फैक्ट्री से मालिक ही करवा रहा था लोहे की चोरी, चौकीदार समेत पांच आरोपी गिरफ्तार
आरोप है कि इस दौरान बिजली विभाग के अधिकारियों ने गोवर्धनपुर के ग्रामीणों की बात को तवज्जो दी गई. भारूवाला के ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने उनके गांव की बिजली सुचारु नहीं की. ग्रामीणों ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी से मिलकर उनके गांव की विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं करने दे रहे हैं. जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है. उनका साफ कहना है कि अब वो बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी का विरोध करेंगे.
क्या बोले एसडीएमः वहीं, मामले में लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल का कहना है कि गोवर्धनपुर फीडर से भारूवाला गांव की लाइट को जोड़ा जाना है. जिसके लिए बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन को बता दिया गया है. जल्द ही यह काम कराया जाएगा. विरोध करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.