रुड़की: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को 'भारतीय किसान यूनियन रोड' ने रुड़की में एसडीएम चौक पर महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में उत्तराखंड के किसानों के समर्थन देने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के हजारों किसान भी ट्रैक्टरों पर सवार होकर हिस्सा लेने पहुंचे. किसानों ने उत्तराखंड सरकार से अपनी मांगों और समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की है.
मंलवार को रुड़की में 'भारतीय किसान यूनियन रोड' की तरफ से आयोजित महापंचायत में हजारों किसानों ने हिस्सा लिया. महापंचायत में हिस्सा लेने वाले किसान कई स्थानों पर इकट्ठा हुए और फिर रुड़की के लिए ट्रैक्टर रैली के रूप में निकले. सबसे पहले मंगलौर, नारसन क्षेत्र से आने वाले किसान हरिद्वार हाईवे पर स्थित गोदावरी होटल के पास इकट्ठा हुए. जबकि लक्सर और खानपुर क्षेत्र से आने वाले किसान ढंडेरा के बूचड़ी में एकत्र हुए. भगवानपुर, झबरेड़ा और डाडा आदि गांवों से आने वाले किसान रामपुर चुंगी और कलियर, बेलड़ा से आने वाले किसान बेलड़ी गांव के बाहर इकट्ठा हुए. इसके बाद सभी किसान एकजुट होकर रुड़की के एसडीएम चौक के लिए रवाना हुए.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड किसान मोर्चा का हल्लाबोल, सांसद निशंक पर साधा निशाना
'भारतीय किसान यूनियन रोड' के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह रोड ने कहा कि बिजली-पानी की समस्या किसानों के लिए बड़ी समस्या है. हाल ही में आपदा से बर्बाद हुई किसानों की फसलों का मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया है. इससे किसानों की हालत खराब होती जा रही है. किसानों के ऊपर बिजली चोरी के आरोप लगाकर उनपर लाखों रुपयों का जुर्माना ठोक दिया जाता है. इससे भी किसानों में भारी रोष है. उन्होंने उत्तराखंड सरकार से उनकी मांगों और समस्याओं का जल्द निराकरण करने की मांग की है.