ETV Bharat / state

खुलासा: अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, दो एटीएम ठग भी पुलिस के हत्थे चढ़े - अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

पुलिस ने भगवानपुर में अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए हैं. इसके साथ ही भगवानपुर में दो एटीएम ठग भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों मामलों का शुक्रवार को सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने खुलासा किया है.

bhagwanpur
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 6:39 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो मामलों का खुलासा किया है. एक मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों (Bhagwanpur police busted vehicle theft case) को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में दो एटीएम ठग पुलिस के हत्थे चढ़े (ATM thugs arrested in Bhagwanpur) हैं. पुलिस ने दोनों मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पहला केस- ट्रक चोरी का खुलासा: मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने मामले का खुलासा किया है. सीओ गैरोला ने बताया कि मक्खनपुर निवासी अनीस ने भगवानपुर थाने में बीती 22 नवंबर को तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने कहा था कि उसका ट्रक अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामला की जांच शुरू की. जांच के दौरान ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के बॉडर पर चेकिंग के दौरान शक के आधार पर आई-20 कार को रोका. कार में दो युवक गुलजार और समद निवासी खतौली जिला मुजफ्फरनगर सवार थे.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

पढ़ें- हल्द्वानी में स्मैक: 5 लाख के माल के साथ एक तस्कर अरेस्ट, छात्रों को बना रहे नशे का आदी

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से एक जीपीएस, तीन मोबाइल, तीन नम्बर प्लेट, एक पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस और एक बंदूक बरामद हुई. पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां उनके सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने मक्खनपुर से ट्रक चोरी की घटना को कुबूल किया. साथ ही उनके द्वारा की गई अन्य चोरियों की भी जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि चोरी किया ट्रक उन्होंने एक लाख 40 हजार में बेचा था. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा और यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में वाहनों की चोरी की है. वाहन चोरी के मामले में वे पहले ही जेल जा चुके हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

दूसरा केस- एटीएम ठग गिरफ्तार: दूसरे मामले का खुलासा करते हुए मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस ने दो एटीएम ठगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम टिपरी कला थाना देहात सहारनपुर ने दो युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. पीड़ित ने बताया था कि भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक में दो युवकों ने लालच देकर एटीएम स्कैनर मशीन से स्कैन करना व रोकने पर गाली-गलौच करने के सम्बंधन में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने दो एटीएम चेंज करने वाले "एटीएम क्लोनिंग सासी गैंग" के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- काशीपुर: चार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर झोंकी फायर, एफआईआर दर्ज

आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 8 एटीएम कार्ड, 1 इलेक्ट्रॉनिक स्कैनर डिवाइस, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 मोबाइल फोन व 3,400 रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों हिसार हासी के रहने वाले हैं और बेरोजगारी के कारण एटीएम चेंज कर ठगी को अंजाम देते हैं. दोनों आरोपियों ने पिछले दो सालों में दिल्ली, शाहदरा, महिपालपुर, धौलाकुआं, बाजीराबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जगहों पर एटीएम स्कैन कर पैसे निकाले हैं.

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो मामलों का खुलासा किया है. एक मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोरों (Bhagwanpur police busted vehicle theft case) को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में दो एटीएम ठग पुलिस के हत्थे चढ़े (ATM thugs arrested in Bhagwanpur) हैं. पुलिस ने दोनों मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

पहला केस- ट्रक चोरी का खुलासा: मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने मामले का खुलासा किया है. सीओ गैरोला ने बताया कि मक्खनपुर निवासी अनीस ने भगवानपुर थाने में बीती 22 नवंबर को तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने कहा था कि उसका ट्रक अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामला की जांच शुरू की. जांच के दौरान ही पुलिस ने थाना क्षेत्र के बॉडर पर चेकिंग के दौरान शक के आधार पर आई-20 कार को रोका. कार में दो युवक गुलजार और समद निवासी खतौली जिला मुजफ्फरनगर सवार थे.

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

पढ़ें- हल्द्वानी में स्मैक: 5 लाख के माल के साथ एक तस्कर अरेस्ट, छात्रों को बना रहे नशे का आदी

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें से एक जीपीएस, तीन मोबाइल, तीन नम्बर प्लेट, एक पिस्टल, आठ जिंदा कारतूस और एक बंदूक बरामद हुई. पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले आई, जहां उनके सख्ती से पूछताछ की गई. पूछताछ में आरोपी ने मक्खनपुर से ट्रक चोरी की घटना को कुबूल किया. साथ ही उनके द्वारा की गई अन्य चोरियों की भी जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि चोरी किया ट्रक उन्होंने एक लाख 40 हजार में बेचा था. इसके अलावा उन्होंने हरियाणा और यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में वाहनों की चोरी की है. वाहन चोरी के मामले में वे पहले ही जेल जा चुके हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

दूसरा केस- एटीएम ठग गिरफ्तार: दूसरे मामले का खुलासा करते हुए मंगलौर सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस ने दो एटीएम ठगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक सलीम पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम टिपरी कला थाना देहात सहारनपुर ने दो युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी. पीड़ित ने बताया था कि भगवानपुर क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक में दो युवकों ने लालच देकर एटीएम स्कैनर मशीन से स्कैन करना व रोकने पर गाली-गलौच करने के सम्बंधन में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस ने दो एटीएम चेंज करने वाले "एटीएम क्लोनिंग सासी गैंग" के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें- काशीपुर: चार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर झोंकी फायर, एफआईआर दर्ज

आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 8 एटीएम कार्ड, 1 इलेक्ट्रॉनिक स्कैनर डिवाइस, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 2 मोबाइल फोन व 3,400 रुपये नकद बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों हिसार हासी के रहने वाले हैं और बेरोजगारी के कारण एटीएम चेंज कर ठगी को अंजाम देते हैं. दोनों आरोपियों ने पिछले दो सालों में दिल्ली, शाहदरा, महिपालपुर, धौलाकुआं, बाजीराबाद, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जगहों पर एटीएम स्कैन कर पैसे निकाले हैं.

Last Updated : Dec 24, 2021, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.