ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला जेल में कैदी ने तराशी 'लौह पुरुष' की मूर्ति, पूर्व CM कोश्यारी ने किया अनावरण

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 31, 2023, 8:19 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 9:37 PM IST

Prisoner Made Sardar Vallabhbhai Patel Statue सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी राज्यों को जोड़कर एक भारत बनाने का काम किया था. जिसमें एक जम्मू कश्मीर छूट गया था, जिसे पीएम मोदी ने देश में जोड़ दिया है. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने हरिद्वार में कही. इस दौरान उन्होंने कैदी की ओर से बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण भी किया.

Bhagat Singh Koshyari Unveiled Statue of Sardar Vallabhbhai Patel
सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा
हरिद्वार जिला जेल में कैदी ने बनाई सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति

हरिद्वारः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. हरिद्वार जिला जेल में एकता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने जेल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. खास बात ये है कि इस प्रतिमा को जेल में बंद कैदी ने ही बनाई है. वहीं, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.

Bhagat Singh Koshyari Unveiled Statue of Sardar Vallabhbhai Patel
कैदी ने तराशी 'लौह पुरुष' की मूर्ति

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी राज्यों को जोड़कर एक भारत देश बनाने का काम किया था. जिसमें एक कश्मीर छूट गया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे भी देश में जोड़ दिया है. इसके अलावा भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जिला कारागार में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना एक अच्छी पहल है. इससे जेल में बंद कैदियों की मन में परिवर्तन आता है. उनमें बदलाव लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम होने जेल में अति आवश्यक हैं.
ये भी पढ़ेंः जमीन धोखाधड़ी मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी जब्त

वहीं, हरिद्वार जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें सरदार वल्लभ भाई मूर्ति का अनावरण भी पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने किया है. इसी के साथ आज से हरिद्वार की जिला कारागार में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत भी की गई है, जो एक हफ्ते तक चलेगा.

  • "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए SSP Haridwar श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को "राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ" दिलाई गई।उक्त अवसर पर आज पुलिस लाइन रोशनाबाद में परेड आयोजित की गई।@uttarakhandcops pic.twitter.com/vU7Z33cOns

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिसकर्मियों ने ली शपथः उधर, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया. उन्होंने पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण को 'राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ' दिलाई. इस दौरान पुलिस लाइन रोशनाबाद में परेड भी आयोजित की गई.

हरिद्वार जिला जेल में कैदी ने बनाई सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति

हरिद्वारः लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है. हरिद्वार जिला जेल में एकता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने जेल में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया. खास बात ये है कि इस प्रतिमा को जेल में बंद कैदी ने ही बनाई है. वहीं, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया.

Bhagat Singh Koshyari Unveiled Statue of Sardar Vallabhbhai Patel
कैदी ने तराशी 'लौह पुरुष' की मूर्ति

महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सभी राज्यों को जोड़कर एक भारत देश बनाने का काम किया था. जिसमें एक कश्मीर छूट गया था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसे भी देश में जोड़ दिया है. इसके अलावा भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि जिला कारागार में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करना एक अच्छी पहल है. इससे जेल में बंद कैदियों की मन में परिवर्तन आता है. उनमें बदलाव लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम होने जेल में अति आवश्यक हैं.
ये भी पढ़ेंः जमीन धोखाधड़ी मामले में 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज, संपत्ति होगी जब्त

वहीं, हरिद्वार जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें सरदार वल्लभ भाई मूर्ति का अनावरण भी पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने किया है. इसी के साथ आज से हरिद्वार की जिला कारागार में क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत भी की गई है, जो एक हफ्ते तक चलेगा.

  • "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अवसर पर आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए SSP Haridwar श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को "राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ" दिलाई गई।उक्त अवसर पर आज पुलिस लाइन रोशनाबाद में परेड आयोजित की गई।@uttarakhandcops pic.twitter.com/vU7Z33cOns

    — Haridwar Police Uttarakhand (@haridwarpolice) October 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिसकर्मियों ने ली शपथः उधर, हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया. उन्होंने पुलिस अधिकारी और कर्मचारीगण को 'राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ' दिलाई. इस दौरान पुलिस लाइन रोशनाबाद में परेड भी आयोजित की गई.

Last Updated : Oct 31, 2023, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.