लक्सरः आजादी के सात दशक और राज्य गठन के 19 साल बीत जाने के बाद भी कई गांवों में मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंच पाई है. इसकी बानगी बहादराबाद के हजारा टोंगिया गांव में देखने को मिली. जहां आज भी लोग आदिम युग में जीने को मजबूर हैं. मूलभूत सुविधाओं के अभाव का आलम ये है कि गांव में सड़क, स्वास्थ्य, बिजली, स्कूल और शौचालय की समुचित व्यवस्था तक नहीं है. वहीं विकास की आस में लोगों की आंखें पथरा गई हैं. लेकिन हालात जस के तस हैं.
दरअसल, हरिद्वार जिले के ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बहादराबाद में हजारा टोंगिया गांव और हरिपुर टोंगिया गांव स्थित है. जहां पर आजादी के बाद भी गांव की तस्वीर नहीं बदली है. अभी भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. डबल इंजन की सरकार भी इस गांव तक नहीं पहुंच पाई है. सरकार खुले में शौचालय मुक्त का दावा करती है, लेकिन गांव में एक भी शौचालय न होना सरकार को आईना दिखा रहा है. साथ ही बिजली, सड़क, स्वास्थ्य सुविधा से भी ग्रामीण महरुम हैं.
ये भी पढ़ेंः डोइवालाः हाथियों के झुंड ने रौंदी फसल, किसानों ने की मुआवजे की मांग
ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 90 साल पहले राजाजी नेशनल पार्क के जंगल में पौधारोपण किया गया था. उस दौरान कई लोगों को पार्क के अधिकारियों ने जमीन देकर आसरा दिया था. उस समय रोजी- रोटी के लिए ये लोग पौधारोपण करते रहे. पौधे तो बढ़कर बड़े पेड़ों में बदल गए, लेकिन आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी इस गांव में रह रहे लोगों का भाग्य नहीं बदला.
ग्रामीणों का कहना है कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाली सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. आजादी के बाद भी बदत्तर जिंदगी जीने को मजबूर हैं. कई लोगों को पंचायत चुनाव में मतदान करने तक का अधिकार प्राप्त नहीं हुआ है. ग्रामीणों का पक्का मकान भी नहीं बना है. ग्रामीण रस्सियां (बाण) बनाकर और मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे हैं.