ETV Bharat / state

हरिद्वार: आस्था के मंच पर जमकर लगे अश्लीलता के ठुमके - Bar Bala dances at Haridwar Kanwar fair

हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान हाईवे पर कांवड़ की झांकी में बार बाला ठुमके लगाती नजर आई. मामला हरिद्वार के जर्स कंट्री क्षेत्र का है, जहां कांवड़ियों के स्टेज पर लगे डीजे के गानों पर एक युवती ठुमके लगा रही थी. इस युवती का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.

bar-bala-dances-at-haridwar-kanwar-fair
कावड़ की झांकी में बार बाला लगा रही ठुमके,
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 10:48 PM IST

हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान दूर-दूर से जल लेकर हरिद्वार आने वाले कांवड़िए पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ जल भरते हैं. लेकिन कांवड़ के दौरान कुछ लोग ऐसे भी आते हैं जो अश्लीलता फैलाने से भी परहेज नहीं करते. ऐसा ही एक नजारा ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे पर देखने को मिला. जिसमें एक कांवड़ के स्टेज पर फिल्मी गानों पर एक बार बाला अश्लील ठुमके लगाती नजर आई. जिसे देखने के लिए कांवड़ियों की भीड़ लग गई.

बता दें 26 जुलाई को शिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह शिवालयों में जलाभिषेक होना है. हरिद्वार में भी इस दिन जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से कांवड़िए अपनी आस्था के अनुसार जल भरने आ रहे हैं. भगवान शंकर की एक से एक कांवड़ इस समय हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

कांवड़ की झांकी में बार बाला लगा रही ठुमके,

पढे़ं- उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, 400 जगह JCB तैनात

बुधवार देर शाम ज्वालापुर क्षेत्र के जर्स कंट्री के बाहर खड़े कांवड़ियों का ट्रक उस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. जब इस ट्रक पर लगे डीजे पर फिल्मी गाने बजने लगे. इन गानों पर एक युवती बार बालाओं के अंदाज में न केवल ठुमके लगाती नजर आई. बल्कि इसके डांस में अश्लीलता भी साफ तौर से नजर आ रही थी. स्टेज पर डांस करती इस युवती को देखने के लिए हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

हरिद्वार: कांवड़ मेले के दौरान दूर-दूर से जल लेकर हरिद्वार आने वाले कांवड़िए पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ जल भरते हैं. लेकिन कांवड़ के दौरान कुछ लोग ऐसे भी आते हैं जो अश्लीलता फैलाने से भी परहेज नहीं करते. ऐसा ही एक नजारा ज्वालापुर क्षेत्र में हाईवे पर देखने को मिला. जिसमें एक कांवड़ के स्टेज पर फिल्मी गानों पर एक बार बाला अश्लील ठुमके लगाती नजर आई. जिसे देखने के लिए कांवड़ियों की भीड़ लग गई.

बता दें 26 जुलाई को शिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह शिवालयों में जलाभिषेक होना है. हरिद्वार में भी इस दिन जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से कांवड़िए अपनी आस्था के अनुसार जल भरने आ रहे हैं. भगवान शंकर की एक से एक कांवड़ इस समय हरिद्वार में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

कांवड़ की झांकी में बार बाला लगा रही ठुमके,

पढे़ं- उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, 400 जगह JCB तैनात

बुधवार देर शाम ज्वालापुर क्षेत्र के जर्स कंट्री के बाहर खड़े कांवड़ियों का ट्रक उस समय लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया. जब इस ट्रक पर लगे डीजे पर फिल्मी गाने बजने लगे. इन गानों पर एक युवती बार बालाओं के अंदाज में न केवल ठुमके लगाती नजर आई. बल्कि इसके डांस में अश्लीलता भी साफ तौर से नजर आ रही थी. स्टेज पर डांस करती इस युवती को देखने के लिए हाईवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.