ETV Bharat / state

गंगा स्कैप चैनल विवाद: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- अपने गिरेबान में झांके हरदा

साल 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने एक शासनादेश जारी कर हरकी पैड़ी से निकलने वाली गंगा को स्कैप चैनल घोषित कर दिया था. तभी से साधु और संत इस शासनादेश को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को अपनी इस गलती पर हरदा ने मांफी भी मांगी थी. जिस पर बुधवार को बीजेपी ने कटाक्ष किया है.

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:07 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 9:14 PM IST

गंगा स्कैप चैनल विवाद
गंगा स्कैप चैनल विवाद

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर बह रही मां गंगा की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित करने वाली तत्कालीन हरीश रावत सरकार के अध्यादेश पर बयानबाजी रुकने के नाम नहीं ले रही है. हालांकि इस मामले में मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे हरदा ने माफी मांगते हुए कहा था कि त्रिवेंद्र सरकार उनकी इस भूल को सुधार सकती है. हरदा के इस बयान पर स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कटाक्ष करते हुए हरीश रावत को अपने गिरेबान में झांकने की हिदायत दी.

हरदा पर बीजेपी के कटाक्ष

दोनों बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से जब हरीश रावत के स्कैप चैनल को लेकर दिए बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी तो हरीश रावत ने केवल स्केप चैनल पर माफी मांगी है, आगे न जाने किन किन बातों के लिए वह माफी मांगेंगे. रही बात स्कैप चैनल की तो गंगा उनकी मां है. मां को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार निर्णय लेगी. इस मामले में सरकार उचित करवाई करते हुए सुधार किया जाएगा.

पढ़ें- हरदा ने बताई वजह, आखिर उनकी 'भूल' क्यों नहीं सुधार रही त्रिवेंद्र सरकार

वहीं इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि हरीश रावत पहले अपनी सरकार में काम बिगाड़ते और फिर बाद में माफी मांगते हैं. पतित पावनी मां गंगा को नहर कहकर उन्होंने गंगा का अपमान किया है. आज वे सत्ता में नहीं हैं तो कह रहे कि उनसे गलती हो गई है, अब त्रिवेंद्र सरकार इसे संभाले. त्रिवेंद्र सरकार अपना काम कर रही है. हरीश रावत ने जो गलत किया है उसे सही किया जाएगा.

भगत ने हरदा को नसीहत दी है कि वे पहले अपने गिरेबान में झांके कि उन्होंने इतनी बड़ी गलती क्यो की. गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के पीछे हरदा का कोई बड़ा राज छिपा है. इसके पीछे बड़ी ताकतें थी.

पढ़ें- अपनी 'कारस्तानी' पर हरदा की माफी, कहा- सत्तासीन होने पर बदलूंगा गंगा स्कैप चैनल का निर्णय

राजस्थान की राजनीति पर भगत का बयान

राजस्थान की राजनीति में इस समय जो घटनाक्रम चल रहा है उस पर भगत ने कहा कि न तो बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को मध्यप्रदेश में हटाया है और न ही राजस्थान में हटाने का प्रयास कर रही है. काग्रेस के अपने परिवार में कलह है. कांग्रेस अपने परिवार को संभाल नहीं पा रही है. क्योंकि कांग्रेस स्वार्थ से जुड़ी है. जिसका स्वार्थ सिद्ध नहीं हो रहा है वह आपस में लड़ रहे हैं. इस मामले में बीजेपी को दोष देना गलत होगा. बीजेपी किसी को बुलाती नहीं है, बल्कि लोग उनके पास आते हैं.

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर बह रही मां गंगा की अविरल धारा को स्कैप चैनल घोषित करने वाली तत्कालीन हरीश रावत सरकार के अध्यादेश पर बयानबाजी रुकने के नाम नहीं ले रही है. हालांकि इस मामले में मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे हरदा ने माफी मांगते हुए कहा था कि त्रिवेंद्र सरकार उनकी इस भूल को सुधार सकती है. हरदा के इस बयान पर स्पीकर प्रेमचंद्र अग्रवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कटाक्ष करते हुए हरीश रावत को अपने गिरेबान में झांकने की हिदायत दी.

हरदा पर बीजेपी के कटाक्ष

दोनों बुधवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे. इस दौरान स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से जब हरीश रावत के स्कैप चैनल को लेकर दिए बयान पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी तो हरीश रावत ने केवल स्केप चैनल पर माफी मांगी है, आगे न जाने किन किन बातों के लिए वह माफी मांगेंगे. रही बात स्कैप चैनल की तो गंगा उनकी मां है. मां को ध्यान में रखते हुए उनकी सरकार निर्णय लेगी. इस मामले में सरकार उचित करवाई करते हुए सुधार किया जाएगा.

पढ़ें- हरदा ने बताई वजह, आखिर उनकी 'भूल' क्यों नहीं सुधार रही त्रिवेंद्र सरकार

वहीं इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि हरीश रावत पहले अपनी सरकार में काम बिगाड़ते और फिर बाद में माफी मांगते हैं. पतित पावनी मां गंगा को नहर कहकर उन्होंने गंगा का अपमान किया है. आज वे सत्ता में नहीं हैं तो कह रहे कि उनसे गलती हो गई है, अब त्रिवेंद्र सरकार इसे संभाले. त्रिवेंद्र सरकार अपना काम कर रही है. हरीश रावत ने जो गलत किया है उसे सही किया जाएगा.

भगत ने हरदा को नसीहत दी है कि वे पहले अपने गिरेबान में झांके कि उन्होंने इतनी बड़ी गलती क्यो की. गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के पीछे हरदा का कोई बड़ा राज छिपा है. इसके पीछे बड़ी ताकतें थी.

पढ़ें- अपनी 'कारस्तानी' पर हरदा की माफी, कहा- सत्तासीन होने पर बदलूंगा गंगा स्कैप चैनल का निर्णय

राजस्थान की राजनीति पर भगत का बयान

राजस्थान की राजनीति में इस समय जो घटनाक्रम चल रहा है उस पर भगत ने कहा कि न तो बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को मध्यप्रदेश में हटाया है और न ही राजस्थान में हटाने का प्रयास कर रही है. काग्रेस के अपने परिवार में कलह है. कांग्रेस अपने परिवार को संभाल नहीं पा रही है. क्योंकि कांग्रेस स्वार्थ से जुड़ी है. जिसका स्वार्थ सिद्ध नहीं हो रहा है वह आपस में लड़ रहे हैं. इस मामले में बीजेपी को दोष देना गलत होगा. बीजेपी किसी को बुलाती नहीं है, बल्कि लोग उनके पास आते हैं.

Last Updated : Jul 15, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.