हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी इलाके का चर्चित हिस्ट्रीशीटर और वारंटी चमन उर्फ फैयाज अभी तक फरार है. ऐसे में कोर्ट से जारी कुर्की वारंट के आधार पर आखिरकार पुलिस ने आद आरोपी के घर की कुर्की की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर की चौखट तक उखाड़ कर थाने ले गई.
हरिद्वार में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर वारंटी और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में बहादराबाद थाना पुलिस ने कोर्ट से जारी कुर्की वारंट के साथ हिस्ट्रीशीटर और वारंटी चमन उर्फ फैयाज पुत्र मुस्ताक, निवासी ग्राम भोरी डेरा बहादराबाद के घर पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी के घर का सारा सामान सहित चौखट तक अरपने साथ थाने ले गई.
आरोपी चमन लंबे समय से फरार चल रहा है. इससे पहले पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने का आखरी मौका भी दिया था. जिसके बाद उसके घर पर कुर्की नोटिस भी चस्पा किया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी ने न तो थाने और न ही कोर्ट में सरेंडर किया. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से आरोपी के घर का कुर्की वारंट लेकर आरोपी के घर पहुंची.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार जिले में पलायन की हकीकत, 153 ग्राम पंचायतों से 10 साल में 8166 लोग हुए माइग्रेट
पुलिस ने बताया कि वारंटी चमन कुर्की की कार्रवाई से बचने के लिए, घर का कीमती सामान पहले ही गायब कर चुका था. वहीं, अब वह मकान को भी बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले वह मकान बेच पाता, पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क कर ली.
थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम अभी भी आरोपी की गिरफ्तारी में लगी हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ हथियारों के बल पर लूट, बलवा, पैसों की धोखाधड़ी, मारपीट सहित बहादराबाद थाने में डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसकी बिना पर ही उसकी हिस्ट्रीशीटर रिकॉर्ड थाने में खोली गई थी.