ETV Bharat / state

बड़ा उदासीन भ्रमणशील जमात टांडा महतोली पहुंची, हुआ भव्य स्वागत - Tanda Mahtoli in laksar

बड़ा उदासीन भ्रमणशील जमात टांडा महतोली निर्वाण अखाड़ा पहुंची. इस दौरान शोभायात्रा पर टीकमपुर गांव से महतोली अखाड़े तक पूरे रास्ते हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. वहीं, लक्सर विधायक संजय गुप्ता और मुस्लिम समाज के लोगों ने साधु संतों का भव्य स्वागत किया.

बड़ा उदासीन भ्रमणशील जमात टांडा महतोली पहुंची
बड़ा उदासीन भ्रमणशील जमात टांडा महतोली पहुंची
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:11 PM IST

लक्सर: पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील मंडल (जमात) की पेशवाई साधु-संत और महंत घोड़े, बैंड-बाजे और सुंदर झांकियों के साथ टीकमपुर गांव से चलकर गांव टांडा महतोली स्थित श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण पहुंची. जहां कोठारी मंहत प्रेमदास, विधायक संजय गुप्ता समेत आम लोगों ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया.

इससे पूर्व भ्रमणशील मंडल (जमात) पूरे देश में सनातन धर्म की धर्म-पताका फहराते हुए खानपुर के रास्ते लक्सर 2 मार्च को पहुंची थी, जहां से यह रात्रि विश्राम कर 3 मार्च को पीपली गांव में अखाड़ा बड़ा उदासीन पहुंची. यहां 4 दिन विश्राम कर यह जमात अकबरपुर ऊद में पहुंची और वहां पर भी चार दिन रुककर यह गांव टीकमपुर से चलकर सुल्तानपुर के अली चौक, बड़ी मस्जिद और प्रमुख मार्ग से होती हुई बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण टांडा महतोली आश्रम पहुंची.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में जश्न: PCO संचालक से तीरथ के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी

मार्ग में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने बड़ी मस्जिद पर पेशवाई के साधु संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. पेशवाई पर पूरे रास्ते आकाश मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा भी पुष्प वर्षा की गई. पेशवाई में श्री महंत श्री महेश्वर दास जी, महंत रघु मुनि, महंत दुर्गा दास (प्रबंधक कुंभ मेला), महंत अवध्वेतानंद, महंत दिव्याम्बर मुनि समेत करीब 70 साधु-संत मौजूद रहे.

कोठारी महंत प्रेमदास जी ने कहा संतो के आगमन पर सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और काफी अच्छा माहौल रहा. 12 साल के बाद कुंभ आता है, सभी लोगों ने धूमधाम के साथ पेशवाई में भागीदारी निभाई. विधायक संजय गुप्ता ने संतों का स्वागत करते हुए कहा कि 12 साल के बाद कुंभ का आगमन हुआ है. हम सौभाग्यशाली हैं कि संतों का आशीर्वाद और उनकी सेवा करने का मौका मिला है.

लक्सर: पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की भ्रमणशील मंडल (जमात) की पेशवाई साधु-संत और महंत घोड़े, बैंड-बाजे और सुंदर झांकियों के साथ टीकमपुर गांव से चलकर गांव टांडा महतोली स्थित श्री बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण पहुंची. जहां कोठारी मंहत प्रेमदास, विधायक संजय गुप्ता समेत आम लोगों ने पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया.

इससे पूर्व भ्रमणशील मंडल (जमात) पूरे देश में सनातन धर्म की धर्म-पताका फहराते हुए खानपुर के रास्ते लक्सर 2 मार्च को पहुंची थी, जहां से यह रात्रि विश्राम कर 3 मार्च को पीपली गांव में अखाड़ा बड़ा उदासीन पहुंची. यहां 4 दिन विश्राम कर यह जमात अकबरपुर ऊद में पहुंची और वहां पर भी चार दिन रुककर यह गांव टीकमपुर से चलकर सुल्तानपुर के अली चौक, बड़ी मस्जिद और प्रमुख मार्ग से होती हुई बड़ा उदासीन अखाड़ा निर्वाण टांडा महतोली आश्रम पहुंची.

ये भी पढ़ें: श्रीनगर में जश्न: PCO संचालक से तीरथ के मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी

मार्ग में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय ने बड़ी मस्जिद पर पेशवाई के साधु संतों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. पेशवाई पर पूरे रास्ते आकाश मार्ग से हेलीकॉप्टर द्वारा भी पुष्प वर्षा की गई. पेशवाई में श्री महंत श्री महेश्वर दास जी, महंत रघु मुनि, महंत दुर्गा दास (प्रबंधक कुंभ मेला), महंत अवध्वेतानंद, महंत दिव्याम्बर मुनि समेत करीब 70 साधु-संत मौजूद रहे.

कोठारी महंत प्रेमदास जी ने कहा संतो के आगमन पर सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और काफी अच्छा माहौल रहा. 12 साल के बाद कुंभ आता है, सभी लोगों ने धूमधाम के साथ पेशवाई में भागीदारी निभाई. विधायक संजय गुप्ता ने संतों का स्वागत करते हुए कहा कि 12 साल के बाद कुंभ का आगमन हुआ है. हम सौभाग्यशाली हैं कि संतों का आशीर्वाद और उनकी सेवा करने का मौका मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.