हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ में दीपावली धूमधाम से मनाया गया. आचार्यकुलम के बच्चों ने रंगोली और दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव को मनाया. बाबा रामदेव के सम्मुख एक भजन पर स्केटिंग करके नृत्य दिखाया गया. इस मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव ने हवन कर पूरे देशवासियों के लिए मंगलकामना की.
बाबा रामदेव ने दीपावली को किसानों और जवानों को समर्पित किया है. देशवासियों की खुशहाली की कामना करते हुए कहा कि इस दीपावली से देश आत्मनिर्भर बने और देश के कोने-कोने जहां भी अंधेरा है, वह छट जाए. उन्होंने देशवासियों से निवेदन किया है कि यह पर्व प्रकाश पर्व है, इसे सिर्फ दीपोत्सव के रूप में ही मनाया जाए.
ये भी पढ़ें: दीपावली की धूम, उपराष्ट्रपति-रक्षा मंत्री समेत देश ने सैनिकों के सम्मान में जलाए दीये
दीपों के इस उत्सव को पतंजलि योगपीठ में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बाबा रामदेव ने दीपावली के मौके पर जवानों और किसानों के नाम दीप प्रज्वलित कर देश के उज्जवल भविष्य की कामना की.