लक्सर: देहरादून से आए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह नेगी ने आरपीएफ लक्सर व जीआरपी को साथ लेकर लक्सर रेलवे स्टेशन पर यात्री जागरुकता अभियान चलाया. यह अभियान रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल आयुक्त मुरादाबाद के आदेशानुसार चलाया गया. इस दौरान ट्रेन में यात्रा करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए चाहिए, इस बात की भी जानकारी दी गई.
साथ ही यात्रियों को टोल फ्री हेल्पलाइन 182 की भी जानकारी दी गई. यदि किसी भी यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है, तो तुरंत 182 पर कॉल करें. यात्रियों की सुविधाओं के लिए 24 घंटे रेलवे पुलिस और राजकीय पुलिस लगी है. यात्रियों को यह भी बताया गया कि ट्रेनों में जहरखुरानी गिरोह सक्रिय है. इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा खाने पीने की चीज का सेवन ना करें. ट्रेन में गंदगी न फैलाएं, इस बारे में भी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें-कोटद्वार में स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रहा निगम, महीनों से बिखरी पड़ी है गंदगी
उन्होंने बताया कि यात्री सफर करते समय खाना पीना खाते हैं और बची हुई चीजें ट्रेन में फेंक देते हैं, जिससे ट्रेन में गंदगी फैलती है. साथ ही कई बीमारियां भी फैलती हैं. इस संदर्भ में भी यात्रियों को जागरुक किया गया. साथ ही कहा कि ट्रेन में गंदगी फैलाने पर 500 रुपए का जुर्माना और धारा 145 के अंतर्गत चालान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह अभियान पिछले एक महीने से लगातार जारी है. यह जागरुकता अभियान लक्सर के साथ-साथ देहरादून, रुड़की, हरिद्वार, नजीबाबाद आदि में भी चलाया जा रहा है.