ETV Bharat / state

ऑडियो वायरल होने के बाद सामने आए चैंपियन, संजय गुप्ता को बताया छोटा भाई - Advice to MLA of Champion

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और लक्सर विधायक संजय गुप्ता के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में चैंपिनय लक्सर विधायक उनके विधानसभा क्षेत्र में नहीं आने की नसीहत दे रहे हैं. इस ऑडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Laksar Latest News
Laksar Latest News
author img

By

Published : Oct 10, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 2:56 PM IST

लक्सर: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर एक बार चर्चाओं में हैं. इस बार चैंपियन लक्सर विधायक संजय गुप्ता को फोन पर नसीहत दे रहे हैं, जिसका कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विधायकों का यह ऑडियो जेके टायर कर्मी की भूख हड़ताल को लेकर हुई बातचीत का बताया जा रहा है. वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद खुद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सामने आये हैं और इस मामले में अपनी सफाई दी है.

धरना खत्म होने से पहले की वार्ता: कार्मिकों की भूख हड़ताल के दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और संजय गुप्ता के बीच फोन पर वार्ता हुई थी, जिसका ऑडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लक्सर विधायक संजय गुप्ता को फोन पर नसीहत दे रहे हैं.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और लक्सर विधायक की बातचीत का ऑडियो वायरल.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन - "चैंपियन कह रहे हैं कि आपने अबतक कार्मिकों के लिए क्या किया है. आप मेरे क्षेत्र में बिन बुलाए नहीं आएंगे. मैं आपके क्षेत्र में बिन बुलाए नहीं जाता हूं. अब तक आपने कार्मिकों के लिए कोई पहल नहीं की है. जनप्रतिनिधि होने के नाते आपने इसमें कुछ नहीं किया. आप मेरे वोटरों को बरगला रहे हैं. मेरे वोट खराब कर रहे हैं. मेरी मेहनत खराब कर रहे हैं. आप बिना बताए मेरे क्षेत्र में नहीं आएंगे." उधर से संजय गुप्ता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बातों पर हां-हां कर रहे हैं. संजय गुप्ता ने कहा कि वो इसमें कोई दखलंदाजी नहीं करेंगे. आप का मामला है, आप अपने स्तर से देखें.

चैंपियन ने दी सफाई: इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सफाई दी है. उन्होंने इस घटना को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि "हम दो भाई आपस में बात कर रहे थे. स्पीकर खोलकर बात कर रहे थे. हमारे व्यक्तिगत वार्तालाप को वायरल कर दिया गया. ये बहुत दुर्भाग्य की बात है. संजय गुप्ता जी हमारे छोटे भाई है." आपस में हम सब परिवार हैं. थोड़ी बहुत खटपट हो जाती है.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दी सफाई.

बता दें, लक्सर पुरकाजी मार्ग पर जेके टायर कंपनी वर्तमान में कैवेंडिश टायर फैक्ट्री के नाम से है, जिसमें वेतन वृद्धि को लेकर कर्मिक दो महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, कुछ दिन पहले भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी, जिसको लेकर काफी प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन भी उनके पक्ष में रखा था. मगर प्रबंधक और कर्मियों के बीच वार्ता नहीं हो पा रही थी. वहीं दो दिन पहले भूख हड़ताल खत्म हो गई है और कर्मी को प्रबंधक के बीच समझौता भी हो गया है.

दो दिन पहले खत्म हुआ कार्मिकों का धरना- यह टायर फैक्ट्री खानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित है और खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हैं. खानपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर मामले को सुलझा कर कार्मिकों का धरना प्रदर्शन खत्म करवा दिया है.

पढे़ं- CM धामी का ये अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा! जवानों के लिए गाया ये पहाड़ी गाना

यह कथित ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पा रही है कि ऑडियो किसने रिकॉर्ड किया है और किसके द्वारा वायरल किया जा रहा है. क्षेत्र में ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बाबत लक्सर विधायक संजय गुप्ता से वायरल ऑडियो के लिए फोन पर संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है. यह तो राजकाज में चलता रहता है.

नोट- यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है.

लक्सर: खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन फिर एक बार चर्चाओं में हैं. इस बार चैंपियन लक्सर विधायक संजय गुप्ता को फोन पर नसीहत दे रहे हैं, जिसका कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विधायकों का यह ऑडियो जेके टायर कर्मी की भूख हड़ताल को लेकर हुई बातचीत का बताया जा रहा है. वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद खुद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन सामने आये हैं और इस मामले में अपनी सफाई दी है.

धरना खत्म होने से पहले की वार्ता: कार्मिकों की भूख हड़ताल के दौरान कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और संजय गुप्ता के बीच फोन पर वार्ता हुई थी, जिसका ऑडियो अब तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन लक्सर विधायक संजय गुप्ता को फोन पर नसीहत दे रहे हैं.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और लक्सर विधायक की बातचीत का ऑडियो वायरल.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन - "चैंपियन कह रहे हैं कि आपने अबतक कार्मिकों के लिए क्या किया है. आप मेरे क्षेत्र में बिन बुलाए नहीं आएंगे. मैं आपके क्षेत्र में बिन बुलाए नहीं जाता हूं. अब तक आपने कार्मिकों के लिए कोई पहल नहीं की है. जनप्रतिनिधि होने के नाते आपने इसमें कुछ नहीं किया. आप मेरे वोटरों को बरगला रहे हैं. मेरे वोट खराब कर रहे हैं. मेरी मेहनत खराब कर रहे हैं. आप बिना बताए मेरे क्षेत्र में नहीं आएंगे." उधर से संजय गुप्ता कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बातों पर हां-हां कर रहे हैं. संजय गुप्ता ने कहा कि वो इसमें कोई दखलंदाजी नहीं करेंगे. आप का मामला है, आप अपने स्तर से देखें.

चैंपियन ने दी सफाई: इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने सफाई दी है. उन्होंने इस घटना को साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि "हम दो भाई आपस में बात कर रहे थे. स्पीकर खोलकर बात कर रहे थे. हमारे व्यक्तिगत वार्तालाप को वायरल कर दिया गया. ये बहुत दुर्भाग्य की बात है. संजय गुप्ता जी हमारे छोटे भाई है." आपस में हम सब परिवार हैं. थोड़ी बहुत खटपट हो जाती है.

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने दी सफाई.

बता दें, लक्सर पुरकाजी मार्ग पर जेके टायर कंपनी वर्तमान में कैवेंडिश टायर फैक्ट्री के नाम से है, जिसमें वेतन वृद्धि को लेकर कर्मिक दो महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि, कुछ दिन पहले भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी, जिसको लेकर काफी प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन भी उनके पक्ष में रखा था. मगर प्रबंधक और कर्मियों के बीच वार्ता नहीं हो पा रही थी. वहीं दो दिन पहले भूख हड़ताल खत्म हो गई है और कर्मी को प्रबंधक के बीच समझौता भी हो गया है.

दो दिन पहले खत्म हुआ कार्मिकों का धरना- यह टायर फैक्ट्री खानपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित है और खानपुर से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन हैं. खानपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री यतिस्वरानंद ने फैक्ट्री प्रबंधन से वार्ता कर मामले को सुलझा कर कार्मिकों का धरना प्रदर्शन खत्म करवा दिया है.

पढे़ं- CM धामी का ये अंदाज पहले कभी नहीं देखा होगा! जवानों के लिए गाया ये पहाड़ी गाना

यह कथित ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं लग पा रही है कि ऑडियो किसने रिकॉर्ड किया है और किसके द्वारा वायरल किया जा रहा है. क्षेत्र में ऑडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बाबत लक्सर विधायक संजय गुप्ता से वायरल ऑडियो के लिए फोन पर संपर्क कर जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि कोई बड़ी बात नहीं है. यह तो राजकाज में चलता रहता है.

नोट- यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 2:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.