लक्सर: नगर में एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान बचाने गए बेटे को भी आरोपियों जमकर पीट डाला. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
लक्सर कोतवाली के नरोजपुर गांव निवासी हनीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 9 अप्रैल को उसकी पत्नी घर पर अकेली थी. इस दौरान इरफान, निन्ना, नजरा, जाकिर, और शाकिर ने लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए. आरोपियों ने पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. शोर सुनकर जब बेटा बचाने के लिए गया तो आरोपियों ने उसकी भी पिटाई की.
पढ़ें: कहीं कुंभ ना बन जाए कोरोना का एपिसेंटर! हालात हो सकते हैं बेकाबू
वहीं, कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले को लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कर्रवाई की जाएगी.